बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ न सिर्फ फिल्मों से जुड़ी बल्कि आम जिंदगी की बातें भी शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार भी शेयर करते रहते हैं. ऐसे में हाल ही में अमिताभ बच्चन ने नमस्कार को परिभाषित किया है.
हाल ही में अमिताभ ने एक ट्वीट शेयर किया हैं. इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'नमस्कार केवल हमारी सभ्यता का प्रतीक नहीं है. केवल एक प्रथा या परंपरा नहीं है बल्कि नमस्कार हमारा आदर्श है. एक प्रकार से हमारी संस्कृति का ध्वज है.' ट्वीट में बिग बी ने आगे लिखा है कि 'इस नमस्कार से हम सम्मान भी करते हैं. आदर भी करते हैं. हम पूजा भी करते हैं. विनती भी करते हैं. प्रणाम भी करते हैं. और कभी कभी इसी नमस्कार से हम संकोच भी करते हैं. नमस्कार में बहुत शक्ति होती है. बहुत ताकत है. फिर भी नमस्कार में क्रोध नहीं है. हिंसा नहीं है. नमस्कार में स्नेह भी होता है. प्रेम भी होता है. अन्तर भी होता है. भेद भी होते हैं. श्रद्धा भी होती है. संकल्प भी होता है.'
T 3432 - Namaskaar pic.twitter.com/R5peSSKreM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 6, 2020
T 3432 - NAMASKAAR .. यह नमस्कार केवल हमारी सभ्यता का प्रतीक नहीं है। केवल एक प्रथा या परंपरा नहीं है। यह (cont) https://t.co/SBU5gYryGL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 6, 2020
इसके साथ ही ट्वीट के अंत में बिग बी ने लिखा कि एक तरफ जहां ये नमस्कार आत्माओं से संबंध होता है वहीं दूसरी तरफ रिवाजों के बीच अंतर है. ये सम्मान के साथ-साथ रिश्ते का भी प्रतीक है. नमस्कार करते वक्त हम सारी संस्कृतियों का सम्मान कर रहे होते हैं.
Malang Movie Review: फिल्म मलंग से मोहित सूरी दिखाए रिश्तो के रंग
अपनी माँ की जगह लेंगी सारा अली खान, करेंगी उनकी इस फिल्म का रीमेक!
2 पीस बिकनी इस मॉडल ने दिया कातिलाना पोज, सोशल मीडिया पर फिसले लोग