देश के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की आज जन्म तिथि है. आपको बता दें हरिवंश राय बच्चन मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता हैं. हरिवंश राय बच्चन ने अपने जीवन में कई सारी कविताएं लिखी है. इनमे से कई कविताएं लोगों को पसंद आई लेकिन सबसे ज्यादा कोई कविता अगर प्रसिद्द हुई है तो वो है 'मधुशाला'. जी हाँ... ये कविता आज भी लोगों की पहली पसंद है. पिता हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. और इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता की लिखी कुछ लाइनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर उसमे लिखा है कि - 'पूज्य बाबूजी का जन्म. विश्व युद्ध द्वितीय के समय वो इलाहबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक थे और UOTC के सदस्य. यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉर्प्स ,तो उस समय ये लिखा उन्होंने - 'मैं कलम और बंदूक़ चलाता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं.'
T 3007 - 27th November 1907 .. पूज्य बाबूजी का जन्म ! विश्व युध II के समय वो इलाहबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक थे , और UOTC के सदस्य ! University Officers Training Corps ,तो उस समय ये लिखा उन्होंने :
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 26, 2018
"मैं कलाम और बंदूक़ चलता हूँ दोनों ; दुनिया में ऐसे बंदे काम पाए जाते हैं " ~ pic.twitter.com/iUGSXNtRFY
आपकी जानकारी के लिए बता दें हरिवंश राय बच्चन हिंदी के प्रमुख और वरिष्ठ कवियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा गांव की एक पाठशाला से पूरी की थी. इलाहाबाद में शिक्षा लेने के बाद वह उच्च शिक्षा के लिए कैम्ब्रिज भी गए थे. वहां से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य के विख्यात कवियों की कविताओं पर शोध किया. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के दौरान वो कई राजकीय पदों पर भी कार्यरत रहे.
पानी बताशे खाकर कई रातें गुजार चुका है यह सुपरस्टार, नाम सुनकर लगेगा झटका