बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है. इससे जुड़े कई ट्वीट शेयर करते रहते हैं. जैसा कि आप जानते हैं, बीते रविवार 16 जून 2019 को इंग्लैंड में भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्व कप श्रंखला में अपने चौथे मैच में पाकिस्तानी टीम को हराते हुए एक शानदार जीत दर्ज की. भारत की जीत पर कई शुभकमनाएं सामने आयी हैं. इस जीत के नायक बने मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा द्वारा मैच के बाद हुई कॉन्फ्रेंस में एक जर्नलिस्ट को दिए गए जवाब से बिग-बी बेहद प्रभावित हुए है और उन्होंने अपनी प्रसन्नता ट्विटर के जरिये जाहिर की. आइये बता देते हैं-
दरअसल, कॉन्फ्रेंस में एक जर्नलिस्ट ने रोहित से पूछा कि वह पाकिस्तानी बैट्समैन को हार के इस सिलसिले से बाहर निकलने के लिए क्या एडवाइस देंगे तो रोहित ने जवाब में कहा 'अगर मैं पाकिस्तान की टीम का कोच बना तो मैं बताऊंगा, अभी क्या बताऊंगा'. इस जवाब से इम्प्रेस हुए अमिताभ ने इस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया 'सुपर'. यहां देख सकते हैं उनका ट्वीट-
super https://t.co/QPWvE0NawU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 18, 2019
रविवार के मैच में एक्टर रणबीर सिंह भी सुनील गावस्कर के साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. उन्होंने कमेंटेटर्स के साथ चैट करने के आलावा साइडलाइन से भी भाग लिया. रणवीर मैच के दौरान सुपर एक्साइटेड थे. उन्होंने टीम को स्टैंड से चीयर भी किया.
बेटे के साथ ऐसी ड्रेस पहन डिनर पर पहुंची मलाइका, यूज़र्स ने मारे ताने
तो सैफ अली खान की एक्स वाइफ हो जाएँगी करीना कपूर!
Arjun Patiala Poster : कृति सैनन-दिलजीत की फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़