अमिताभ बच्चन यानि की जहां से वह खड़े हो जाते है लाइन वही से शुरू हो जाती है. महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में हमे एक और उपलब्धि सुनने में आई है. जी हाँ, अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 48 साल के सफर को पूरा कर लिया है. बता दे की बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जिनकी आज भी बॉलीवुड में तूती बोलती है.
आज भी जब उनकी कोई फिल्म आती है तो उनके चाहने वालो का हुजूम टूट पड़ता है. अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में 48 साल पूरे कर लिए हैं. 15 फरवरी 1969 को अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी. अमिताभ ने तस्वीर ट्वीट कर इस बात को सबके साथ शेयर किया. अमिताभ ने लिखा, '15 फरवरी 1969 के दिन मैंने ऑफिशियली फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइंन की थी.
इस दिन मैंने 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म साइन की थी.' एक और ट्वीट कर उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 'बंधे हाथ' के 44 साल, 'अग्निपथ' के 27 साल और 'एकलव्य द रॉयल गार्ड' के 10 साल पूरे हो गए. एक और ट्वीट कर उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 'बंधे हाथ' के 44 साल, 'अग्निपथ' के 27 साल और 'एकलव्य द रॉयल गार्ड' के 10 साल पूरे हो गए.
अब शाहरुख़ खान को मिलेगा यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड
अमिताभ ने जया नही इनके साथ मनाया Valentine Day