अमिताभ बच्चन की फिल्म बेमिसाल का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल है। आप सभी को बता दें कि इस सीन में उन्होंने कश्मीर को मुगलों की खोज बताया था और अब इस समय कई लोग बॉलीवुड को प्रोपागैंडा फैलाने और झूठ फैलाने वाला बताकर फिल्म का यह सीन शेयर कर रहे हैं। आप सभी को बता दें कि इस क्लिप के वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा ट्वीट दिखा जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। जी दरअसल आप देख सकते हैं अमिताभ बच्चन का ट्वीट इशारों में है। अपने ट्वीट में उन्होंने कुछ साफ नहीं लिखा है कि वह किस बारे में लिख रहे हैं। हालांकि लोग इसके अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं।
The way the jihadi Bollywood ecosystem built narrative vs the raw truth coming out today!
If not for narrative, why would Bemisal even include these dialogues in a movie!#TheKashmirFiles pic.twitter.com/DXUAcFG87U
— Hindustani (@Hindust67880653) March 16, 2022
आप सभी देख सकते हैं उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'हमको अब वो पता चल गया है, जो पहले कभी पता नहीं था।' उनके इस ट्वीट पर लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ लोग मान रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने कश्मीर में हुई त्रासदी के बारे में लिखा है तो कई लोगों का मानना है कि उन्होंने अपनी वायरल क्लिप के बारे में सफाई दी है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि वायरल क्लिप साल 1982 में आई फिल्म बेमिसाल की है।
इसमें अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, ''एक बात आपको मालूम है? प्रशांत तुझे नहीं मालूम तो सुन ले, इंडिया में जितने हिल स्टेशंस हैं, सब के सब अंग्रेजों ने डिस्कवर किए। एक कश्मीर ही है जिसे मुगलों ने डिस्कवर किया।' वहीं इस पर राखी कहती हैं, 'मुगलों का तो जवाब ही नहीं, उनका म्यूजिक देखिए, पेटिंग देखिए, आर्किटेक्चर देखिए।' आप सभी को बता दें कि इसी को लेकर अमिताभ को ट्रोल किया जा रहा है और बॉलीवुड को बायकॉट करने की मांग की जा रही है।
'बच्चे की आंख पर बंदूक रखकर मार दिया, औरतों का खुली सड़क पर रेप किया', बोले द कश्मीर फाइल्स के राइटर