बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों ट्वीट करने में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. वह हर दिन कुछ ना कुछ ट्वीट करते हैं. ऐसे में आज के समय में वह अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं. अब उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस रोगियों की देखभाल करने वालों और इस संकट का मुकाबला करने वालों के लिए कुछ लिखा है.
T 3508 - The front line workers .. the doctors and nurses .. the Social Warriors .. natmastak hoon mai .. pic.twitter.com/Q0w1lPuN4J
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2020
उन्होंने जो लिखा है उसकी पहली पंक्ति में उन्हें 'सामाजिक योद्धा' कहा है. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. आप सभी को बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा: "फ्रंट लाइन कार्यकर्ता .. डॉक्टर और नर्स .. सोशल वारियर्स .. नतमस्तक हूं मैं." अमिताभ बच्चन ने 'नर्स', 'डॉक्टर', 'सफाई कर्मचारी' और 'पुलिस' जैसे शब्दों से बनी भगवान गणेश की एक तस्वीर भी शेयर की. बीते दिनों ही एक फैन ने अमिताभ बच्चन से पीएम बनने का सवाल पूछा था. उन्होंने जवाब में कहा था: "अरे यार, सुबह सुबह शुभ शुभ बोलो."
इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि अमिताभ बच्चन को जब भी कोई वीडियो पसंद आता है वो उसे शेयर जरूर करते हैं. बात करें उनके काम के विषय में तो अमिताभ बच्चन जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है. वह अपनी दमदार फिल्मों के जरिये एक बार फिर से लोगों के दिलों में उतरने के लिए बेकरार हैं.
रमजान से पहले इस डायरेक्टर ने ट्वीट कर मुसलमान भाइयों को दी यह सलाह
Video: हाथ फ्रैक्चर होने के बाद भी अवार्ड फंक्शन में पहुंची थी ऐश्वर्या
वेब सीरीज Hundred का ट्रेलर हुआ आउट, जानिए कब से होगी स्ट्रीमिंग