नई दिल्ली: भारत द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हासिल करने बाद बॉलीवुड के 'शहंशाह अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को ट्विटर पर बधाई दी साथ ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेड हॉज को भी शांत कर दिया.
बच्चन ने ट्वीट पर लिखा कि बधाई टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई बुरी तरह हारे. यह मोडा डांस का वक्त है. अमिताभ को बाद में लगा कि शायद हर कोई 'मोडा डांस' का मतलब नहीं समझा होगा. उन्होंने लिखा कि 'पंजाबी इसे समझ जाएंगे. मोडा कंधे को कहते हैं. हाहा.. उसके बाद उन्होंने ब्रेड हॉज को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया कि आईपीएल के लिए फिट होने की खातिर विराट चौथे टेस्ट की एकादश से हट गए. बकवास! विराट ने ऐसा इसलिए किया क्येांकि वो दिखाना चाहते थे कि उनके बिना भी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाते हुए उसे हरा सकती है.
उसके बाद अमिताभ ने लिखा, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को स्पोर्ट्स का डोनाल्ड ट्रंप कहा है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यह स्वीकार किया है कि विराट एक विजेता हैं और राष्ट्रपति भी.. शुक्रिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान बन सकते है एबी डीविलियर्स
IPL के शुरूआती मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली
दवाब के कारण भावुक हो जाते है स्मिथ : कैरी ओकीफ