अमजद खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे खतरनाक विलन के रूप में गिने जाते हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में विलन के किरदार प्ले किए लेकिन जिस रोल के लिए वे ताउम्र जाने गए वो था फिल्म 'शोले' में गब्बर का निभाया गया किरदार. अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने शानदार रोल अदा किया था. मगर अमजद खान ताउम्र अपने उस किरदार की क्षत्रछाया में ही रहे. इस रोल के बाद वे कभी भी इस तरह के रोल से अपने दर्शकों को रूबरू नहीं करा सके. हम आपको आज अमजद खान की पुण्यतिथि पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
अमजद जिस फिल्म से सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए थे वो फिल्म थी शोले. शोले में गब्बर के किरदार ने उन्हें सारी दुनिया में एक ख़ास पहचान दिलाई थी. मगर कम लोगों को यह पता होगा कि अमजद से पहले यह रोल डैनी डेन्जोंगपा को ओफ्रा किया गया था. हालांकि बात ना बन पाने के बाद इसमें अमजद खान को कास्ट किया गया और इसके अलावा जय का रोल प्ले करने वाले लेजेंड्री एक्टर बिग बी का भी पसंदीदा रोल गब्बर का ही था. वे ये रोल करना चाहते थे. लेकिन उन्हें यह रोल नहीं मिला और अंत में यह रोल अमजद खान ने अदा किया.
आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि अमजद की फैमिली का फिल्मों से पुराना नाता है और कम ही लोग यह जानते हैं कि अमजद के पिता जयंत (जकारिया खान) भी फिल्मों में विलेन का रोल अदा कर चुके हैं. हालांकि अमजद खान के बड़े बेटे शादाब खान अपने पिता जैसा करिश्मा नहीं दिखा सके और उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही. शादाब खान ने फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जबकि, अमजद खान के दूसरे बेटे सीमाब खान को भी एक्टिंग विरासत में मिली थी और उन्होंने 'हिम्मतवाला' एवं 'हाउसफुल 2' में साजिद खान को असिस्ट किया था, लेकिन आगे वे फिल्मों में निरंतर काम नहीं कर सके.
8 महीने की बेटी संग रातभर इस हालत में फंसी रहीं नेहा धूपिया, सुबह 3 बजे पहुंची घर
42 साल की हुईं अक्षय कुमार की साली, भारत छोड़ थामा लंदन का दामन
इस मॉडल के पतले बदन पर होश खो बैठेंगे आप, तस्वीरों से नही हटेंगी निगाहें
फिल्मों में फ्लॉप रही टाइगर श्रॉफ की मम्मी, 1984 की तस्वीर हुई वायरल