चैन्नई : राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में काफी कुछ सुधार हो गया है और इसके चलते अब उनका घर पर इंतजार किया जा रहा है। अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने गुरूवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अम्मा की सेहत में लगातार सुधार हुआ है तथा वे जल्दी ही घर लौटेगी।
सरस्वती ने बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जयललिता का ध्यान रखते हुये बेहतर से बेहतर इलाज किया है और इसका ही यह परिणाम है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि जयललिता बीते 22 सितंबर से चैन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती है।
उन्हें बुखार और अन्य कुछ बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था। अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सरस्वती का कहना है कि जयललिता पूरी तरह ठीक हो गई है, यह लोगों की प्रार्थना और दुआ का ही परिणाम है।आपको बता दें कि अम्मा के वास्ते राज्य के लोग प्रार्थना करने में जुटे हुये है।
जयललिता की फोटो के सामने हो रही हैं मंत्रालयों की बैठकें