खजराना मंदिर के दान पात्र की राशि गणना में 40 पात्रों से निकले 1.81 लाख रुपए की राशि

खजराना मंदिर के दान पात्र की राशि गणना में 40 पात्रों से निकले 1.81 लाख रुपए की राशि
Share:

इंदौर। शहर के खजराना गणेश मंदिर में रोजाना हजारों भक्त भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आते हैं। मंदिर में पिछले दस दिनों से दान पेटियों से निकली राशि की गिनती का काम जारी है। अब तक 1 करोड 81 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा की जा चुकी है। मंदिर में आगामी एक-दो दिन राशि गिनने का काम जारी रहेगा।

खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट के मुताबिक पिछले दस दिनों से मंदिर की दान पेटियों से निकली राशि की गणना की जा रही है। मंदिर में रखी सभी 40 दान पेटियां खोली जा चुकी है। नगर निगम के अनेक अधिकारी और कर्मचारी इस काम में लगे है। खास बात यह है कि दान पेटियों में अब तक कई लेटर भी निकले है, जिसमें भक्तों ने अपने मनोकामना लिखी। इन लेटर को भगवान को चरणों में अर्पित किया जाता है। इसके अलावा विदेशी करेंसी के साथ ही चांदी के जेवरात भी दान पेटियों में निकल चुके है।

जानकारी के मुताबिक दान पेटियों से अब तक 1 करोड़ 81 लाख रुपए बैंक में जमा किए जा चुके है। मंदिर की दान पेटियों से निकली चिल्लर की गिनती का काम मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है, जो की अगले एक-दो दिन तक जारी रहेगा। नगर निगम के 20 अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही मंदिर प्रबंधन समिति के 15 लोग दान पेटियों से निकली राशि गिनने के इस काम में लगे है।

इंदौर: समर कार्नीवाल को अविलम्ब हटाने के निर्देश, IDA ने आयोजक समिति को ब्लैक लिस्ट में डाला

आईटी सेक्टर के साथ ही अब टोय सेक्टर में उड़ान भर रहा है यह शहर

बजरंगदल के प्रदर्शन के बाद गृहमंत्री ने टीआई को किया लाइन अटैच

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -