'लल्लू की लैला' है पारिवारिक फिल्म, वीकेंड पर दर्शकों में दिखा अत्यधिक उत्साह

'लल्लू की लैला' है पारिवारिक फिल्म, वीकेंड पर दर्शकों में दिखा अत्यधिक उत्साह
Share:

इस समय भोजपुरी सिनेमाघरो में जुबलीस्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दूबे स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ वीकेंड में भी काफी धमाल मचा रही है. बता दे कि फिल्म देखकर सिनेमाहाल से बाहर निकले दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला है. इस वीकेंड यह फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ बिहार, झारखंड, मुंबई और नेपाल में बड़े पैमाने पर रिलीज की गई, जिसके बाद यह दर्शकों को भा रही है. सपारिवारिक व मनोरंजन से भरपूर फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ को मिली सफलता पर फिल्‍म के निर्माता रत्‍नाकर कुमार और निर्देशक सुशील कुमार उपाध्‍याय समेत फिल्‍म की पूरी कास्‍ट एंड क्रू खुश है. देसी स्‍टाइल के जरिये फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ का लुभावना अंदाज दर्शकों को खूब लुभा रहा है, तो आम्रपाली दूबे ने भी अपने अभिनय और धमाकेदार नृत्‍य से दर्शकों को लुभाने में सफल रही है.

'रतिआ में चोली खोले' गाने ने फैंस को किया पागल, वीडियो ने मचाया बवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके अलावा न्‍यूकमर यामिनी सिंह की अदाओं का जलवा भी दर्शकों के सर पर चढ़कर बोल रहा है. अभिनेता सुशील सिंह और प्रकाश जैस का शानदार अभिनय दर्शकों में अलग छाप छोड़ा है. इस फिल्‍म को बिहार में विजय लक्ष्‍मी मूवीज प्रा. लि. और मुंबई में हीरा प्रा. लि. के द्वारा रिलीज किया गया है. इस फिल्‍म का निर्माण भोजपुरी सिनेमा के वर्तमान छवि में बदलाव लाने का एक सार्थक प्रयास है, जोकि काफी सफल साबित हुआ है. अहम भूमिका में संजय पांडेय और सिनेतारिका कनक पांडेय का किरदार काफी दिलचस्प है.उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत तथा वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले निर्मित की गई है फिल्म लल्लू की लैला के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. 

अंतरंग दृश्यों को लेकर सहज नहीं है प्रियमणि, कही ये बात

अगर बात करें इस फिल्म की कास्ट की तो फिल्म के सहनिर्माता (रिद्धि मूवीज) सुशील सिंह व प्रकाश जैस हैं. निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं. कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। लेखक संजय राय हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार आजाद सिंह, संतोष पुरी और संदीप साजन हैं. छायांकन राकेश रोशन सिंह (प्रिन्स), नृत्य राम देवन, कानू मुखर्जी व दिलीप मिस्त्री, मारधाड़ दिलीप यादव, कला नाजिर शेख, संकलन गुरजंट सिंह, कॉस्ट्यूम डिजाइनर कविता सुनीता क्रिएशन, बिजनेस मैनेजर अश्विन चैधरी व मिस्टर राजेश, एग्जीक्यूटिव उपेंद्र सिरसत हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्‍हा, उदय भगत, रामचन्द्र यादव हैं. मुख्य कलाकार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, यामिनी सिंह, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, बीआईबी बिजेन्दर सिंह, देव सिंह, जे नीलम, रीना रानी, इमरोज अख्तर व दीपक सिन्हा हैं. मेहमान भूमिका में संजय पांडेय, कनक पांडेय विशेष आकर्षण का केंन्द्र रहे है.

इस भोजपुरी एक्टर को पीएम मोदी ने किया फॉलो, जानकर हो जाएंगे हैरान

'सपना चौधरी' के इस गाने ने किया फैंस को किया घायल, यहां देखे वीडियों

भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे की अदाओं के सभी है दीवाने, वीडियों हुआ वायरल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -