नईदिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अमेरिका में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की मौत के करीब 6 दिन बाद कुछ कहा है। गौरतलब है कि इस इंजीनियर की मौत कथितरूप से नेवी के एक पूर्व अधिकारी द्वारा की गई फायरिंग में हो गई थी। इसे हैट क्राइम का मामला माना गया है। दरअसल 22 फरवरी की शाम को ओलाथे के बार में फायरिंग हुई थी। इसी दौरान भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शाॅन स्पाइसर ने कहा कि कंसास में जो भी हुआ वह एक तरह से हेड क्राइम था।
गौरतलब है कि इंजीनियर की पत्नी सुनयना दुमाला ने अमेरिका की सरकार से जवाब मांगा है। उनका कहना है कि भेदभाव की बातों को देखकर अमेरिका में रहने वाले अल्पसंख्यकों को डर लगने लगा है। उन्होंने कहा कि वे अक्सर पति से कहती थीं कि क्या हमें अमेरिका में रहना चाहिए। ऐसे में वे कहते थे कि यहां चीजें बेहतर हैं।
अमेरिका में यहूदी कम्युनिटी सेंटर पर होने वाले हमले की उनके द्वारा निंदा की जा रही है। गौरतलब है कि इस मामले में भारतीय दूतावास ने अमेरिका से जांच को तेजी से पूर्ण करने के लिए कहा है। अमेरिका में बढती हिंसा को लेकर हिलेरी क्लिंटन ने चिंता जताई और कहा कि अमेरिका में हैड क्राइम बढ़ रहा है।
हालांकि व्हाईट हाउस के हवाले से कहा गया कि कंसास शूटिंग की घटना को हैड क्राईम की श्रेणी में शामिल करना कुछ जल्दबाजी होगी। दरअसल शाॅन स्पाइसर जो कि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव हैं उन्होंने कहा कि इसे अपराध की श्रेणी में शामिल नहीं किया जा सकता है।