चूहों की तरह भागा अमृतपाल, सिखों पर लगा दिया धब्बा- कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू

चूहों की तरह भागा अमृतपाल, सिखों पर लगा दिया धब्बा- कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू
Share:

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने और पुलिस द्वारा भगोड़ा करार दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद बिट्‌टू ने कहा है कि अमृतपाल अपने आप को पंजाब का वारिस कहता था, आज खुद चूहे जैसे किसी नाली और बिल में छिप गया है। बिट्‌टू ने कहा कि अमृतपाल लगातार सिख युवाओं को भड़काकर देश विरोधी हरकतें करवा रहा था।

उन्होंने कहा कि अमृतपाल विदेश से सिखी का चोला पहन कर बहरूपिया बनकर भारत आया है। जो गुरु का सच्चा सिख होता है, वह कभी भी मैदान छोड़ कर नहीं भागता है। अमृतपाल खालिस्तान बनाने के लिए हर दिन युवाओं को अपने साथ जोड़ रहा था। वह अक्सर युवाओं से कहता था कि सबसे पहले अगर सिर देने की नौबत आई तो मैं दूंगा। आज अमृतपाल ऐसे भागा कि इसने सिखों पर धब्बा लगवा दिया। जो विदेशों में बैठे NRI इसे समर्थन करते थे, वह भी देख लें और जो ISI, जिसने इसे शेर बनाया था, वह भी देख ले कि किस प्रकार अमृतपाल आज गली-गली, खेतों में भागा-भागा फिर रहा है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि युवाओं को हथियार उठा खालिस्तान के लिए कुर्बानी देने के उपदेश देने वाला अमृतपाल की हकीकत जनता के सामने आ गई है। बता दें कि, यह कार्रवाई अजनाला थाने पर हमले से संबंधित मामले में की गई है। जिसमे पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए फरार हो गया। पुलिस की लगभग 100 गाड़ियां उसके पीछे लगी हुईं हैं और दो दिन से अमृतपाल फरार चल रहा है। इस बीच हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब में आज भी 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

आतंकियों की तरह सिख युवकों को 'मानव बम' बना रहा था अमृतपाल सिंह, आज तीसरे दिन भी तलाश में पुलिस

ममता सरकार को 'सुप्रीम' झटका, भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी की गिरफ्तार पर SC का स्टे

यौन शोषण मामला: राहुल गांधी ने 4 पन्नों में दिया नोटिस का जवाब, लिखा- '8-10 दिन में जवाब दे दूंगा'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -