अमृतसर रेल हादसे का कौन जिम्मेदार?

अमृतसर रेल हादसे का कौन जिम्मेदार?
Share:

अमृतसर में कल हुए रेल हादसे ने 61 लोगों की जिंदगी लील ली। यह वे लोग थे, जो दशहरा का रावण दहन देखने के लिए वहां एकत्रित हुए थे। इन मृतकों में किसी का बेटा, किसी की बहू, किसी की मां, किसी का बाप तो किसी के पोता—पोती शामिल हैं। हादसे में कई परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए। हादसा तो हो गया, लेकिन हादसे के बाद इसका जिम्मेदार कौन है, इस पर सवाल खड़ा हो गया है। 

इस मसले को लेकर हर कोई जिम्मेदारी लेने से बचता नजर आ रहा है। अभी—अभी रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस मामले की जांच कराने से ही इनकार कर दिया। उनका कहना है कि कैसी जांच, इसमें रेलवे की कोई गलती नहीं है, तो जांच नहीं होगी। यह राज्य सरकार का मामला है। वहीं पंजाब की राज्य सरकार भी इस मामले का ठीकरा रेलवे पर फोड़ रही है। राज्य सरकार का कहना है कि यह रेलवे  और लोगों की लापरवाही का नतीजा है। वहीं हादसे के मृतकों के परिजन मामले को लेकर अपनी सूनी निगाहों से केवल एक सवाल कर रहे हैं कि  आखिर कौन इसके लिए जिम्मेदार है और हमारी क्या गलती थी? ​

इस पूरे मामले में एक बात अहम है कि दशहरे का यह आयोजन कांग्रेस के एक नेता के बेटे ने आयोजित किया था और इस आयोजन में विधायक नवजोत कौर सिद्धू मुख्य  अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। यहां पर यह बात गौर करने लायक है कि रेलवे और नगर निगम का कहना है कि उनसे आयोजन की इजाजत नहीं ली गई थी और उन्हें आयोजन की कोई जानकारी नहीं थी। अगर आयोजन की इजाजत सरकार से नहीं ली गई थी, तो वहां पर उनकी एक विधायक का मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होना समझ से परे है? अगर समारोह गैर कानूनी तरीके से आयोजित किया गया था, तो वहां पर विधायक नवजोत कौर सिद्धू क्या कर रही थीं? क्या उन्हें नहीं पता था कि यह आयोजन ​बिना सरकारी तंत्र की इजाजत के किया जा रहा है? 

इस पूरे मामले में जिस तरह से  हर तंत्र अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और जिस तरह से इसे लेकर सियासत हो रही है, उससे एक बात तो सिद्ध हो  जाती है कि सियासतदारों को केवल अपनी राजनीति चमकाने से मतलब है। उन्हें न तो किसी की​ जिंदगी से  मतलब है और न ही किसी की मौत है। उनके लिए किसी के घर का चिराग भले ही बुझ जाए, लेकिन उसकी आग पर वह अपनी राजनीति की रोटियां सेकना कभी नहीं भूलेंगे...

जानकारी और भी

विदेशों में भी पहुंची अमृतसर रेल हादसे की आह, पुतिन और जस्टिन ने जताया शोक

अमृतसर रेल हादसा : जानिए इस त्रासदी से जुड़े 6 अहम् तथ्य

अमृतसर रेल हादसे में 'रावण' की भी हुई मौत, पत्नी और मां का हुआ बुरा हाल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -