बहुत सी अनोखी बिल्डिंग देखि होंगी जिनकी बनावट एकदम अलग होती है। ऐसी कई बिल्डिंग विदेशो में पाई जाती है। और वो अपनी बनवाट के लिए भी फेमस होती हैं। कई इमारत तो ऐसी होती हैं जिन्हें देख कर आप हैरत में पड़ जाते हैं। लेकिन आज हम आपको बिल्डिंग नही बल्कि हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बिल्डिंग से हो कर गुज़रता है।
दरअसल, ये नज़ारा आपको ओसाका के फुकुशिमा पर बने गेट टावर पर देखने को मिलेगा। जहां पर ऐसी बिल्डिंग है, जिसके बीचों बीच से निकला है एक्सप्रेस हाइवे जिसे इस बिल्डिंग की पांचवें और सातवें माले के बीच में बनाया गया है। आर्किटेक्ट यमातो निशीहारा और अजूसा सेकेई द्वारा बनाई गई यह इमारत 236 फीट की ऊंचाई वाली है।
कई बार इस इमारत का काम रोका गया था किसी कारण के चलते लेकिन बाद में इसका निर्माण पूरा किया गया। यह दुनिया की पहली ऐसी बिल्डिंग है जिसके बिच से सड़क गुज़रती हो। और जहाँ सड़क के ऊपर और नीचे लोग रहते हों। इस 16 मंजिल इमारत के बीच से हैंशिन एक्सप्रेस-वे सिस्टम नामक राजमार्ग निकलता है। जिसका उपयोग सभी लोग कर सकते हैं।
क्या आपने देखा है कभी पानी को थामते हुए ?
कहानियो में दिखने वाली जगह होती है असली
ये Bollywood डायलॉग आपको आज की फिल्मो में सुनने को नही मिलेंगे