छत्तीसगढ़ में घटी 'दृश्यम' फिल्म जैसी घटना, खुलासा होते ही पुलिस के भी उड़ गए होश

छत्तीसगढ़ में घटी 'दृश्यम' फिल्म जैसी घटना, खुलासा होते ही पुलिस के भी उड़ गए होश
Share:

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हुए एक व्यक्ति के क़त्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का एक शख्स के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी, प्रेमी एवं उसकी सास को गिरफ्तार कर किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या की मुख्य अपराधी मृतक की पत्नी देविका चंद्राकर है, जो पेशे से एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। इस मामले में SDOP अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि वारदात के दिन 8 दिसंबर 2023 को नया रावणभाठा स्थित मृतक यूपेश चंद्राकर का नशे की हालत में पत्नी देविका चंद्राकर से उसके प्रेम संबंध को लेकर विवाद तथा मारपीट हुई थी। 

देविका ने अपने पति के सिर पर डंडे से हमला किया था तथा वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा था। लड़ाई के पश्चात् देविका ने फोन कर प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी वहां बुलाया। फिर देविका, मुकुंद त्रिपाठी एवं अंजनी चंद्राकर (मृतक की सास) ने प्रेमी यूपेश को पलंग पर लेटा दिया। इस बीच अपराधी महिला अपनी बेटी को लेने स्कूल चली गई फिर मुकुंद त्रिपाठी बेहोशी की हालत में यूपेश चंद्राकर अपने घर ले गया। जहां गला दबाकर उसका क़त्ल कर दिया तथा उसके चेहरे पर कपड़े से बांध दिया। फिर उसने दुकान से नायलॉन की रस्सी खीरीदी और लाश को बांधकर पॉलीथीन में पैक कर दिया। 

वही 2 दिन पश्चात् 10 दिसंबर की दोपहर उसने रिक्शे वाले को बुलाया तथा शव को पेटी में डालकर अपने लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने किराये के दफ्तर में ले आया। बिल्डिंग के बगल में एक भवन का निर्माण चल रहा था। उसी रात उसने मौके पर देविका को बुलाया तथा अपने दफ्तर के पास लोहानी बिल्डिंग लाश को लेकर पहुंचे। जहां दोनों ने मिलकर 4 से 5 फीट का गड्ढा खोदा तथा लाश को उसमें दफना दिया। दूसरे दिन 11 दिसंबर को अपराधी देविका चंद्राकर ने किराने की दुकान से एक बोरी नमक खरीदा एवं दोनों फिर से ऑफिस की बगल वाली बिल्डिंग में पहुंचे। उन्होंने फिर से गड्ढा खोदा और लाश पर नमक छिड़क दिया। इस बात का किसी को पता न चले इसलिए उन्होंने गड्ढे पर पत्थर अच्छी प्रकार से रख दिए।

वही जब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात आरम्भ की तो देविका चंद्राकर के कॉल डिटेल खंगाले गए। साइबर की टीम ने पड़ताल की तो कॉल डिटेल ने कई राज खोल दिए। फिल्मी तरीके से किए गए इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ गया। घंटे तक जिस नंबर से बात की जाती थी वह नंबर अपराधी मुकुंद त्रिपाठी का निकला, जो उसके घर के पड़ोस में रहता था। इस पर पुलिस ने बारीकी से तहकीकात की तो दोनों के बीच अवैध संबंध होने तथा इस बात को लेकर विवाद होने की बात भी सामने आई।

14 दिसंबर 2024 को मृतक की पत्नी देविका ने अपने पति यूपेश चंद्राकर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। देविका 5 महीने तक अपने गुमशुदा पति यूपेश चंद्राकर के बारे में जानने के लिए थाने आती रही। जिससे उस पर किसी को कोई शक न हो। शक के बिना पर पुलिस ने देविका को गिरफ्त में लिया तथा उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। देविका ने मुकुंद त्रिपाठी से अपने प्रेम प्रसंग की बात कबूली। पुलिस ने इस मामले में देविका, मुकुंद एवं अंजनी मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत मामला मुकदमा दर्ज किया गया तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 

वही इस मामले पर SDOP महासमुंद ने बताया कि वारदात के दिन 8 दिसंबर 2023 को नया रावणभाठा स्थित मृतक के घर पर यूपेश चंद्राकर के नशे की हालत में पत्नी देविका चंद्राकर से प्रेम संबंध को लेकर वाद विवाद एवं हाथापाई हुई थी। देविका ने यूपेश को धक्का देकर डंडे से उसके सिर पर हमला किया था। जिससे मृतक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था। झगड़े के वक़्त अपराधी मुकुंद त्रिपाठी भी वहां पहुंचा तथा अपराधी देविका, मुकुंद और मृतक की सास अंजनी चंद्राकर तीनों ने मृतक को पलंग पर लेटा दिया। फिर गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। घटना का खुलासा होने के पश्चात् पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है। 

आज शाम से मौन व्रत पर रहेंगे पीएम मोदी, कन्याकुमारी में करेंगे ध्यान..! कांग्रेस, TMC बोली- ये प्रचार का तरीका

भारत में मानसून ने दे दी दस्तक ! इस तारीख तक मध्य प्रदेश में होगी एंट्री

नोएडा हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भयंकर आग, आग की चपेट में आए कई फ्लैट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -