कोरोना के रोकथाम के लिए लॉकडाउन को लगाया गया. हालांकि अभी भी देश में पूरी तरीके से सबकुछ नहीं खुला है. लेकिन ठेके खोल दिए गए थे. ऐसे में ठेकों के सामने लंबी-लंबी लाइने लग गई थीं. लोगों को दूर-दूर रखने के लिए गोले भी बनाए गए और कहा गया पब्लिक इसे लक्ष्मण रेखा माने. लेकिन जब पब्लिक ने लक्ष्मण रेखा को पार करना शुरू कर दिया, तो कुछ दुकानदारों ने दूरी बनाने का देसी जुगाड़ निकाल लिया है. इनके कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. आनंद महिंद्रा ने उन्हीं में से एक का वीडियो शेयर किया है, जिसे पब्लिक खूब पसंद कर रही है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ‘बीयर शॉप’ के बाहर खड़ा है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते दुकानदार ने ऐसा जुगाड़ किया है, जिसकी मदद से वो ग्राहक के बिना संपर्क में आए उससे पैसे भी लेता है और सामान भी देता है.
बता दें की इस जुगाड़ के तहत दुकानदार ने एक बड़ी सी पाइप को शॉप के काउंटर से लगाकर कुछ मीटर की दूरी पर रखा है. सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े ऐसे जुगाड़ की तस्वीरें और वीडियो आए दिन सामने आ रही है.
This clip’s been circulating for a bit. Clever,but crude,so it points to an opportunity for aesthetic ‘contactless’ storefront design. The future is Bluetooth-enabled shelf-browsing chute-enabled cash exchange & delivery to your waiting hands/car. @PininfarinaSpA @tech_mahindra pic.twitter.com/gGF2jUYs7l
— anand mahindra (@anandmahindra) June 14, 2020
ये है दुनिया के वो रोचक तथ्य, जिनके बारे में नहीं जनता होगा कोई
गुजरात में धरती के नीचे फिर हुई हलचल, 4.4 तीव्रता के साथ आया भूकंप
कोरोना के बावजूद इस देश में खाए जा रहे है नीले रंग के अंडे, जानें क्या है पूरा मामला