भोपाल : शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्सव के शुभारंभ पर जहां उल्लास बिखरा वहीं शिवराज ने सभी से कहा कि वे जीवन में हमेशा खुश रहे, क्योंकि खुश रहना हम सभी का हक है।
गौरतलब है कि प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा 14 से 21 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने टीटी नगर स्टेडियम में आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि सरकार ने आनंद विभाग राज्य आनंद संस्थान का गठन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आनंद उत्सव का शुभारंभ भोपाल से हो रहा है क्योंकि आनंद को पाने व देने का सुख अलग ही होता है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों और गरीबों के कल्याण हेतु आनंदम एक सार्थक प्रयास सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गरीबों से ज्यादा अमीर लोग दुःखी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद उत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचलान किया जायेगा।