इमोजी के जरिये प्रचार किया जा रहा है 'अनारकली ऑफ़ आरा' को

इमोजी के जरिये प्रचार किया जा रहा है 'अनारकली ऑफ़ आरा' को
Share:

अब फिल्मों का प्रचार करने का तरीका काफी बदल गया है। आमिर खान को मुफ्त प्रचार करने की शुरुआत करने का श्रेय जाता है। कुछ दिनों पहले शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए मुम्बई से दिल्ली तक ट्रैन में सफर किया था।

बहरहाल, हम बात कर रहे स्वरा भास्कर की नई फिल्म 'अनारकली ऑफ़ आरा' की। इस फिल्म का प्रचार सोशल मीडिया पर इमोजी के जरिये किया जा रहा हैं। उनके प्रचार करने का तरीका भी बेहद अलग हैं। फिल्म के डायरेक्टर अविनाश दास ने फिल्म से जुड़ा एक नया इमोजी फेसबुक पर शेयर किया है।

यह इमोजी फिल्म का नया किरदार है, जिससे परिचय कराते हुए उन्होंने लिखा, ''नाम रंगीला यादव। सलीमा अनारकली आॅफ आरा। मिजाज म्यूजिकल एंड कलरफुल। चंद सेकंड के टीज़र में रंगीला की झलक आप सबने देख ही ली है। हिमोजी का दिल भी इस किरदार पर आया है। इस चित्र के पीछे से जो आवाज़ आ रही है, उसे मैं सुन पा रहा हूं। आप भी सुनें - दिल में तुझे बिठाके, कर लूंगी मैं बंद आंखें, पूजा करूंगी तेरी। फकीरा फिल्म में लता मंगेशकर का गाया ये गाना रंगीला के गले कितना उतरेगा, पता नहीं - लेकिन इस कलाकृति पर वो फिदा हो जाएंगे।

उन्होंने आगे लिखा, ''रंगीला यादव की तरफ से हिमोजी की सर्जक अपराजिता शर्मा को - आय हो दादा, सुकरिया आदा।''

इससे पहले एक इमोजी शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था,''अनारकली नखरे दिखा रही थी। ये पुराना फिल्मी गीत गाकर कि... 'पास नहीं आना, भूल नहीं जाना, तुमको सौगंध है कि आज मोहब्बत बंद है'। लेकिन हमने वैलेंटाइन डे का ग्रीन कार्ड यूज़ किया और अनारकली को मनाया। उसका दिल भी तो मोम जैसा है। मान गयी आप तमाम लोगों पर अपनी मोहब्बत लुटाने के लिए। तो आज दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक ट्विटर पर उनका प्रोग्राम है। आप अपनी इज़हार-ए-मोहब्बत करें - वो अपना कबूलनामा आपको पेश करेगी।''

'अनारकली ऑफ आरा' का धमाकेदार टीजर रिलीज.....

अनारकली ऑफ आरा' का पोस्टर OUT

सलमान की ऑनस्क्रीन बहन का नया पर्दापण....

स्वरा के 'अनारकली ऑफ आरा' पर निकले मधुर स्वर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -