24 घंटे में आंध्र प्रदेश से सामने आए कोरोना के 9996 नये मामले

24 घंटे में आंध्र प्रदेश से सामने आए कोरोना के 9996 नये मामले
Share:

अमरावती: आंध्र प्रदेश में दिन पर दिन बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश जारी है. इसी क्रम में यहाँ बीते गुरूवार को कोविड-19 के 9,996 नये मामले सामने आ गए हैं. अब इन मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2.64 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.

हाल ही में जारी की गई सरकारी बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि, 'बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से 82 और मौतें हो चुकी हैं.' इसके अलावा बुलेटिन में बताया गया है 9,499 रोगी ठीक हुए हैं और उन्हें अब राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इसके अलावा अब राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,64,142 तक आ चुकी है. जी दरअसल अब तक 1,70,924 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं करीब 2,378 मरीजों की मौत भी हो गई है. अब तक विभिन्न अस्पतालों में 90,840 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

जारी की गई बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में अब तक हुई जांच की कुल संख्या 27,05,459 पहुंच गई और संक्रमित होने की दर 9.76 प्रतिशत हो चुकी है. जी दरअसल पूर्वी गोदावरी जिले में कोविड-19 के 1,504 नए मामले सामने आ चुके हैं और ऐसा होने से जिले में संक्रमितों की संख्या 37,146 तक आ चुकी है. वहीं इनमे से 10 और मरीजों की मौत हुई है. अब जिले में कुल 15,972 मरीज है जिनका उपचार जारी है. बीते दिनों ही विशेष मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) के एस जवाहर रेड्डी ने 'पूर्वी कोदावरी में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या के पीछे घनी आबादी जिम्मेदार है.'

बस यात्री के पास से बरामद हुआ 30 लाख से अधिक कैश, आयकर विभाग करेगा पूछताछ

उफान पर पहुंची प्राणहिता और गोदावरी, कालेश्वरम के पास बढ़ा पानी का प्रवाह

एक्शन फिल्म में दिखाई देंगे ईशान खट्टर, कर रहे हैं तैयारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -