अंडमान-निकोबार में कोरोना पर लगा अंकुश ! कोई नया केस नहीं

अंडमान-निकोबार में कोरोना पर लगा अंकुश ! कोई नया केस नहीं
Share:

पोर्ट ब्लेयर: केंद्र शासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक कुल 7,648 केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अभी छह लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है. ये सभी लोग दक्षिण अंडमान से हैं. उत्तर एवं मध्य अंडमान और निकोबार जिले में संक्रमण का अभी कोई केस नहीं है.

दो और लोगों के रिकवर होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए कुल मरीजों की तादाद बढ़कर 7,513 हो गई. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का भी कोई केस सामने नहीं आया, मरने वालों की संख्या 129 है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 5,89,097 सैम्पल्स की कोविड-19 संबंधी टेस्टिंग की गई है और संक्रमण दर 1.30 फीसद है. अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कुल 4,79,802 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है, जिनमें से 2,92,851 लोगों को पहली डोज़ और 1,86,951 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है.
 
भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 14,306 नए केस दर्ज किए जाने के बाद देश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3,41,89,774 हो गई है. वहीं, सक्रीय मामलों की तादाद घटकर 1,67,695 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 443 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,54,712 हो गई. केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 363 की वृद्धि की है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 71 लोगों की जान गई है.

67th National Film Awards: कंगना को नेशनल तो रजनीकांत को मिला दादा साहेब अवॉर्ड

आज दिए जा रहे हैं 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स, कंगना से लेकर रजनीकांत तक का है नाम

बीते 5 वर्षों में दक्षिण कोरिया में दर्ज किए गए 81 हजार से अधिक अपराध के मामले

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -