दमदार हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus द्वारा हाल ही में अपने कुछ ZenFone स्मार्टफोन के नाम से पर्दा उठाया गया है जिन्हें 2019 में एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) अपडेट मिलने जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Asus अपनी Asus ROG Phone, ZenFone 4 Max (ZC554KL), ZenFone 4 Selfie (ZD553KL), ZenFone 5 और ZenFone 4 Max (ZC520KL) स्मार्टफोन को अपडेट देने के लिए तैयार है. इन सभी फोन में यह नया अपडेट जल्द दिया जाएगा लेकिन फ़िलहाल इसकी तारीख तय नहीं है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस लिस्ट में हाई-एंड, मिड-रेंज और किफायती डिवाइस और कुछ पुराने मॉडल के नाम आपको मिलेंगे. जिन स्मार्टफोन को 2019 में एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) अपडेट मिलने जा रहा है उन सभी स्मार्टफोन के नाम की पूरी सूची को Zen Talk पर पब्लिश किया गया है. साथ ही आप इसे नीचे भी देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह केवल वहीं स्मार्टफोन हैं जो असूस ब्रांड के सॉफ्टवेयर अपडेट प्लान का हिस्सा है. लिस्ट में आप देख सकते है कि इसमें ZenFone 5Z का भी नाम शामिल है, जो कि कंपनी का सबसे सफल स्मार्टफोन कहा जाता है.
Asus के इन स्मार्टफोन को मिल सकता है एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट
1) ZenFone 4 Max (ZC554KL)
2) ZenFone 4 Selfie (ZD553KL)
3) ZenFone 4 Max (ZC520KL)
4) ZenFone Live (ZB553KL)
5) ZenFone 4 Max (ZB520KL)
6) ZenFone Max Plus (M1) Clear Soft Bumper (ZB570TL)
7) ZenFone 5Q (ZC600KL)
8) ZenFone Live (L1) Clear Soft Bumper (ZA550KZ / ZA551KL)
9) ZenFone Max Pro (ZB602KL)
10) ZenFone Max Pro (ZB601KL)
11) ZenFone Max (M1) Clear Soft Bumper (ZB555KL / ZB556KL)
12) ZenFone 5 (ZE620KL)
13) ZenFone 5Z (ZS620KL)
14) ASUS ROG Phone (ZS600KL)
15) ZenFone Max Pro (M2) Clear Soft Bumper (ZB631KL/ ZB630KL)
16) ZenFone Max (M2) Clear Soft Bumper (ZB633KL / ZB632KL)
Huawei P30 Pro की खूबसूरत तस्वीर हुई लीक, मिल सकते हैं 4 कैमरे
यह है वीवो के दमदार फोन में शामिल, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सब करेंगे हैरान
6 मार्च को भारत आएगा Galaxy S10, जानिए कीमत और फीचर्स
इतनी कम कीमत के साथ अमेजन पर बिक रहा यह फोन, मौजूद है कुल 4 कैमरे