भारतीय बाजार में Dish TV ने दो स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइस लॉन्च किए हैं. जिनमें एक एंड्राइड आधारित सेट-टॉप बॉक्स Dish SMRT Hub और दूसरा Alexa इनेबल स्मार्ट डोंगल Dish SMRT Kit शामिल है. दोनों ही डिवाइस की मदद से यूजर्स बिना किसी परेशानी क टीवी कंटेंट और वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं .हालांकि कंपनी ने नए डिवाइस की उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये लिस्ट हो गए हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Big Diwali Sale 2019: इन शानदार स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Dish SMRT Hub सेट-टॉप बॉक्स नए सब्सक्राइबर्स के लिए 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए इसकी कीमत 2,499 रुपये है. वहीं Dish SMRT Kit की कीमत Rs 1,199 है और लेकिन ये डिवाइस केवल मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है. बता दें कि SMRT Kit केवल DishNXT HD Box के साथ काम कर सकती है. जबकि Dish SMRT Hub का उपयोग किसी भी टीवी में HDMI या CVBS की मदद से किया जा सकता है.
Great Indian Festival: Amazon Prime यूजर्स को मिलेंगे सभी डील्स के फायदें, इन ऑफर पर रखिए नजर
Dish TV SMRT Hub के फीचर्स : Dish TV SMRT Hub एंड्राइड आधारित सेटअप बॉक्स है और Android Pie पर काम करता है। ये डिवाइस Google Play Store और Google Assistant को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से यूजर्स Amazon Prime Video, Zee5, Voot, ALTBalaji और YouTube जैसे ऐप्स की आनंद ले सकते हैं. लेकिन इसमें Netflix सपोर्ट नहीं दिया गया जो कि कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है. हालांकि आपको इस सेट-टॉप बॉक्स में built-in Chromecast सपोर्ट की सुविधा मिलेगी. इसे आप किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं.
जियो ने अपने यूजर्स को दी कुछ राहत, जानिए टॉप-अप वाउचर
Dish TV SMRT Kit के फीचर्स : Dish TV SMRT Kit की खासियत है कि इसे Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है और ये डिवाइस डिश टीवी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. ये किट रिमोट के साथ आती है और इसमें रिलय टाइम टीवी कंटेंट के साथ ही OTT कंटेंट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. Alexa की मदद से यूजर्स SMRT Kit के साथ अपने स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं। जो कि यूजर्स के लिए बेहद ही खास अनुभव होगा.
चीफ सलाहकार और कार्यालय अधिकारी के पदों पर भर्ती, मिलेगा आकर्षक वेतन
इस सेल में पेन ड्राइव पर मिल रहा 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
ये है भारत की सबसे बड़ी गेमिंग चैंपियनशिप, 1.5 मिलियन गेमर्स ने लिया हिस्सा