क्या आप इस बात को जानते है कि आज से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 12 साल पुरे हो चुके है. वही सबसे पहले एंड्रॉयड को एंड्रॉयड Inc ने तैयार किया, लेकिन 2005 में गूगल ने इसे खरीद लिया था वही 2007 में इसे पहली बार इसे पेश किया गया है. जंहा इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग 23 सितंबर 2008 को हुई की गई थी. वही इसकी लॉन्चिंग के बाद आज 2019 में एंड्रॉयड का 10वां वर्जन कई जारी स्मार्टफोन में थी. जंहा से एंड्रॉयड 10 को इसी साल तीन सितंबर 2019 को लॉन्च भी किया जा चुका है.
सूत्रों के मुताबिक यह बात का पता चला है कि 23 सितंबर 2008 को गूगल के को-फाउंडर्स सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच हो चुका है. पहले एंड्रॉयड फोन का नाम G1 था जिसकी कीमत 399 डॉलर यानि करीब 28,997 रुपये है. वही अन्य बाजार में इसे फोन को एचटीसी ड्रीम भी बोला गया है. जंहा इस फोन को गूगल, एचटीसी और टी-मोबाइल ने मिलकर पूर्णतः तैयार किया है. हम इस खास मौके पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे अनसुनी बातें बताते है.
कुछ खास बातें:
- दुनिया का सबसे पसंदीदा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
- पहला एंड्रॉयड फोन HTC Dream
- भारत का पहला एंड्रॉयड फोन HTC Magic, कीमत 30,000 रुपये
-HTC Magic में सिर्फ 288MB रैम था, डिस्प्ले 3.2 इंच
- एंड्रॉयड के लोगों को गूगल बगड्रॉयड के नाम से जाना गया है.
- जून 2019 तक गूगल प्ले-स्टोर पर एंड्रॉयड एप्स की संख्या 2,864,437
ऐसा माना गया है कि एंड्रॉयड 1.0 (2008), एंड्रॉयड 1.5 कपकेक (2009), एंड्रॉयड 1.6 डोनट (2009), एंड्रॉयड 2.0 इक्लेयर (2009), एंड्रॉयड 2.2 फ्रायो (2010), एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रेड (2010), एंड्रॉयड 3.0 हनीकॉम्ब (2011), एंड्रॉयड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच (2011), एंड्रॉयड 4.1 जेलीबीन (2012), एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (2013), एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (2014), एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो (2015), एंड्रॉयड 7.0 नूगट (2016), एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (2017), एंड्रॉयड 9.0 पाई (2018), एंड्रॉयड 10 (2019)
यह एप कर सकता है आपका बैंक अकाउंट हैक, तुरंत डिलीट करें
जल्द आने वाला है टोयोटा का नया वर्जन, ऐसे होंगे फीचर्स
यूजर्स के लिए आई बड़ी खबर, व्हाट्सएप के बाद पेगासस का निशाना बने ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म