हमेशा सामाजिक मुद्दो पर चर्चा करके सुर्खियों मे आने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने कहा कि समाज में उन महिलाओं को 'धूर्त' करार दिया जाता जाता है जो अपना अधिकार छीने जाने और आवाज दबाने को नहीं तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनके विचार में दुनिया में ज्यादा से ज्यादा इस तरह की महिलाएं होनी चाहिए. हॉलीवुड अभिनेत्री ने एले पत्रिका में लिखे गए अपने आलेख में कहा कि उस अवधारणा को बदलने की जरूरत है जो अन्याय से थक चुकी महिलाओं को 'अस्वभाविक' और 'खतरनाक' बताने का काम करती है.
केविन हार्ट एक भयानक दुर्घटना में हुए बुरी तरह घायल, लेकिन ड्राइवर ने इस वजह से ठोका मुकदमा
अपने बयान में जोली ने कहा कि समाज में बने-बनाए नियम के खिलाफ आवाज उठानेवाली महिलाओं को असामान्य करार देते हुए उसके लिए 'अजीब', 'चरित्रहीन', धूर्त और 'खतरनाक' जैसा शब्द इस्तेमाल करते हैं. यही नहीं चौंकाने वाली बात यह है कि सदियों से चली आ रही इस तरह की सोच हम जिस दुनिया में अभी रह रहे हैं, उसमें अब भी बरकरार है.
अपने हर फिल्म से भेदभाव के खिलाफ जंग लड़ता है ये आगामी महान हॉलीवुड स्टार
इसके अलावा अभिनेत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक देशों में चुनाव लड़ने वाली महिलाओं को प्राय: चुड़ैल तक कह दिया जाता है. वहीं यूएनएचसीआर की गुडवील एंबेसडर अभिनेत्री ने कहा कि उनके इस आलेख का मतलब पुरुषों और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध को कमतर देखना नहीं है. उन्होंने कहा, 'लेकिन दुनिया भर में देखें तो हमें यह पूछना चाहिए कि क्यों महिलाओं को दोयम दर्जे का बताने के लिए ऊर्जा खर्च किया जाता है.
फिरौती के लिए कब्र से चोरी हुआ चार्ली चैपलिन का शव, ऐसे उड़ाया था हिटलर का मजाक
हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' का सभी फैंस को है बेसब्री से इंतजार, इन बॉलीवुड फिल्मों को हो सकता है नुकसान
मलेफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ ईविल' का ट्रेलर आया सामने, एंजेलिना जोली का दिखा अनोखा अवतार