टेलीविज़न के चर्चित कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को हाल ही में चोट लग गईं। शुभांगी अत्रे अपने घर पर थीं जब हाइड्रॉलिक बेड उठाते समय उनकी कमर में मोच आ गई। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है तथा कोई भी वजन उठाते समय सतर्क रहने को बोला है। शुभांगी 'भाबीजी घर पर हैं' की सबसे लोकप्रिय भूमिकाओं में से एक को निभाती हैं तथा उन्होंने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था।
इंजरी के बारे में शुभांगी अत्रे ने बताया, 'मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी तथा अब भी वह चोट मुझे परेशान करती है। यदि मैं अनजाने में भी कोई भारी चीज उठा लेती हूं, तो मेरी कमर की मांसपेशियों में ऐंठन एवं फ्रिक्शन होता है। मैंने कुछ दिन पहले अपना हाइड्रॉलिक बेड उठाने का प्रयास किया था, जब मुझे लगा कि उसका स्प्रिंग टूट गया है।'
शुभांगी अत्रे ने बताया, 'पूरे बेड का वजन मेरी कमर पर आ गया, जिससे बहुत तेज दर्द हुआ। 3 या 4 घंटे तक मैं चल भी नहीं सकी तथा दर्द को सहन नहीं कर पा रही थी। फिर मैंने डॉक्टर को दिखाया तथा उन्होंने मुझे 3 दिन तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी तथा पेनकिलर्स और दूसरी दवाएं दीं। उन्होंने मुझे बहुत सावधान रहने एवं जीवन में कभी कोई भारी चीज नहीं उठाने की सलाह भी दी।' 'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर लौट चुकी शुभांगी ने बताया, 'मुझे शूटिंग पसंद है एवं मैं अधिक समय तक घर में नहीं रह सकती। इसलिये मैंने हमारी प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली से बात की तथा प्रोडक्शन टीम मेरी हालत को ध्यान में रखते हुए शूटिंग प्लान कर रही है। मैं कुर्सी पर बैठकर अपने सीन शूट कर रही हूं। मुझे तेज चलने, झुकने या सीढ़ियां नहीं चढ़ने को कहा गया है।'
काफी बदल चुका है शाकालाका बूम-बूम का बच्चा, आपने देखा क्या?
इस मशहूर एक्ट्रेस ने चोरी छिपे रचा ली दूसरी बार शादी, सामने आया VIDEO
VIDEO! बॉयफ्रेंड को देख खुद को काबू नहीं कर पाई राखी सावंत, सबके सामने कर डाली ये हरकत