हाल ही में सहारनपुर में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसे जाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में महिला कबड्डी खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखा हुआ नजर आ रहा था। अब इस केस में इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आवाज उठाते हुए यूपी गवर्नमेंट से इस केस में जांच करने का अनुरोध किया है।
शिखर धवन ने ट्वीट कर इस घटना पर प्रश्न उठाया है। धवन ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी गवर्नमेंट को टैग कर लिखा, ''राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में खाना खाते हुए देखना बहुत निराशाजनक है, मैं सीएम योगी आदित्यलनाथ और यूपी सरकार से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।''
This is very disheartening to see Kabaddi players at State level tournament having food in toilet. Would request @myogiadityanath & @UPGovtSports to look into the same and take necessary action. pic.twitter.com/2pekZW8Icx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 21, 2022
वहीं हरभजन सिंह ने इसका वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, ''मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर संज्ञान लें। इसी के साथ ही हरभजन ने इस बाबत आवाज उठाने के लिए धवन का शुक्रिया भी अदा किया।'' गौर हो कि पूरा केस यूपी के सहारनपुर का है। यहां डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 16 से 18 सितंबर तक लड़कियों की सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन की गई थी। इस प्रतियोगता में राज्य की 300 से अधिक खिलाड़ी लड़कियां भाग ले रही थी। इस दौरान कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसे जाने का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कुछ ही घंटों में वायरल हो चुका है।
I request CM @myogiadityanath ji to look into this matter .. Thanks Shikar https://t.co/RxeaZ8uBlg
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 21, 2022
जिसके उपरांत यूपी प्रशासन एक्शन में आया और सहारनपुर के जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को ‘ब्लैकलिस्ट' भी किया जा चुका है। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बोला है कि अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त और राजस्व) रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है और वह तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
‘युगल मुकाबला’ होगा रोजर फेडरर की विदाई मैच, ये खिलाड़ी बन सकता है जोड़ीदार
ग्रीन साड़ी में सोशल मीडिया पर आग लगा रही Eugenie Bouchard
सूर्यकुमार यादव ने बाबर आज़म को पछाड़ा, हार्दिक की रैंकिंग में भी जबरदस्त सुधार