दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विवाद के बाद हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज केजरीवाल और अनिल बैजल की पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात के बाद अफसरों के तबादले को लेकर अभी भी दोनों में टकराव देखने को मिल रहा है, लेकिन अनिल बैजल और अरविन्द केजरीवाल के ट्वीट को देखकर लग रहा है जैसे अब दिल्ली में विकास की नई शुरुआत होने वाली है.
Met Hon'ble CM @ArvindKejriwal & Hon'ble Dy. CM @msisodia . Assured them of my continued support & cooperation in the interest of good governance & overall development of Delhi as per the letter and spirit of Constitution. pic.twitter.com/veBl8rJZCU
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 6, 2018
इस बैठक के ठीक बाद अनिल बैजल ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि " "आज दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. मैंने उनको यह आश्वासन दिया है कि दिल्ली के विकास और अच्छे के लिए संविधान कि सभी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए मेरा साथ सरकार के साथ हमेशा बना रहेगा."
Thank you sir. All of us should work together for the development of Delhi. Constitution is supreme. Orders of SC become the law of the land. They must be respected. https://t.co/9djVvG4VxV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2018
वहीं अनिल बैजल के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने लिखा है कि "आपका शुक्रिया सर, दिल्ली के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. सुप्रीम कोर्ट का आदेश संविधान के हिसाब से सर्वोच्च है, जिसका हमें पालन करना है." बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अरविन्द केजरीवाल के पक्ष में एक फैसला सुनाते हुए कहा था कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल को उनके सभी हक़ मिलने चाहिए क्योंकि वो जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री है.
LG-CM विवाद दिल्ली: SC के फैसले के बाद भी टकराव जारी