नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे पर उठ रहे सवालो पर अंकुश लगते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि करुण नायर का तिहरा शतक रहाणे पर भारी नहीं पड़ सकता इसलिए रहाणे के टीम से बाहर रहने का सवाल नही उठता.
इतना ही नही कुंबले में बेंगलुरु प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि एक तरफ रहाणे का बीते दो सालो का बेहतरीन प्रदर्शन है तो दूसरी ओर नायर का तिहरा शतक है. कुंबले के इस तरह के बयान से यह साफ़ हो गया है कि भले ही नायर ने तिहरा शतक ज़रूर लगाया हो लेकिन वे रहाणे के जगह नही ले सकते. वही कुंबले ने यह भी कुबूला कि नायर को टीम से बाहर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन रहाणे के उम्दा प्रदर्शन को भी नकार नही सकते.
वही अगर ऐसे में रहाणे की बात करे तो रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. वह कंगारू के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 13 तो दूसरे दिन महज 18 पर पवेलियनचले गए थे, ऐसे में अगर में रहाणे के पिछले 5 टेस्ट मैचों की बात करे तो उन्हें 204 बनाये है.
सचिन ने शेयर किए अपने एक्सपीरियंस
वेस्टइंडीज़ के स्टार ड्वेन स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान
धोनी ने की क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से 5 मिनट की मुलाकात