नई दिल्ली : ऑस्ट्रलिया के तेज़ गेंदबाज स्टीव ओकीफी ने निपटने के लिए अनिल कुबलने ने चेतेश्वर पुजारा को टिप्स दी कि वो कैसे अपनी गेंदबाजी से कैसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो को पवेलियन पहुंचा सकते है.
पुजारे ने एक टीवी न्यूज़ चेंनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि ऑस्ट्रलिया के पास बाएं हाथ के स्पिनर हैं तो अनिल भाई उसे ही दोहराने की कोशिश कर रहे थे और वह क्रीज पर कोने से आकर दाएं हाथ की ओर कोण बना रहे थे और वहां से स्पिन करने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद पुजारा ने कहा कि वो उनकी उस कोण का आदी होने की कोशिश करने लगे थे.
वही श्रीधर की तारीफ करते हुए पुजारा बोले श्रीधर भी ‘ओवर द स्टंप’ से गेंदबाजी कर रहे थे, शार्ट गेंद फेंक रहे थे. यह काफी उपयोगी साबित हुआ, विशेषकर श्रीधर से क्योंकि वह सचमुच सटीक था. अनिल ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की, हालांकि वह दाएं हाथ के गेंदबाज है लेकिन उसने बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश की.
7 गेंदों में 40 रन बनाने वाले इस पाकिस्तानी खिलाडी पर सन्यास लेने का दवाब
मैदान पर बल्ला ले जाना भुल गया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी
धोनी के बाद अब किंग्स इलेवन पंजाब ने इस खिलाडी से छीनी कप्तानी