नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वे वन और पर्यावरण मंत्री थे। उनके निधन से केवल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि समूचे राजनीतिक, साहित्यिक, कला और अन्य क्षेत्रों के दिग्गज शोक में डूब गए। अनिल माधव दवे मध्यप्रदेश से राजनीतिक मंच का एक बड़ा व्यक्तित्व थे। अनिल माधव दवे 61 साल के थे। अनिल माधव दवे का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वे काफी समय से बीमार थे, और एम्स में भर्ती थे। दवे 5 जुलाई 2016 में केंद्रीय मंत्री बने थे, वह मध्यप्रदेश बीजेपी का बड़ा चेहरा थे। अनिल माधव दवे के निधन से आरएसएस के खेमे में भी शोक छा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्विट कर लिखा कि, मैं कल शाम को अनिल दवे जी के साथ था, उनके साथ नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहा था. उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है। PM मोदी ने कहा कि, 'दोस्त और एक आदर्श साथी के तौर पर अनिल माधव दवे जी की मौत से दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। लोक हित के काम के लिए दवे जी को याद रखा जाएगा।
Absolutely shocked by the sudden demise of my friend & a very respected colleague, Environment Minister Anil Madhav Dave ji. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2017
Anil Madhav Dave ji will be remembered as a devoted public servant. He was tremendously passionate towards conserving the environment.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2017
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनिल माधव दवे के निधन पर शौक जताते हुए कहा कि, 'आदरणीय श्री अनिल माधव दवे के रूप में देश ने एक सच्चा देशभक्त और माँ नर्मदा का सपूत खो दिया है। इस क्षति की भरपाई कभी न हो सकेगी। बड़े भाई, घनिष्ठ मित्र श्री अनिल माधव दवे के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ। यह निजी क्षति है।'
आदरणीय श्री @anilmdave के रूप में देश ने एक सच्चा देशभक्त और माँ नर्मदा का सपूत खो दिया है। इस क्षति की भरपाई कभी न हो सकेगी।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2017
कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे जी की अचानक मौत ने देश को चौंका दिया। उन्हे हृदय से सादर श्रधांजलि।'
An Inspiration to Millions. Sudden Demise of Environment Minister Anil Madhav Dave Ji has shocked the nation.उन्हे हृदय से सादर श्रधांजलि।