वैसे तो आजकल शुभ-अशुभ लोगों के लिए मायने नहीं रखता है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो शुभ अशुभ को मानते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे संकेत जो आपकी आने वाली जिंदगी में शुभ होने वाला है या अशुभ ये आपको बताते हैं.
* कहते हैं जिस घर में बिल्लियां प्राय: लड़ती रहती हैं वहां शीघ्र ही विघटन की संभावना रहती है, विवाद वृद्धि होती है, मतभेद होता है और बड़ी लड़ाई होती.
* कहा जाता है शास्त्र के अनुसार छछुंदर का घर में आना शुभ होता है और इसके आने से घर में लक्ष्मी के आगमन के संकेत मिलते हैं.
* कहा जाता है जिस भवन के द्वार पर आकर गाय जोर से रंभाए तो निश्चय ही उस घर के सुख में वृद्धि हो जाती है.
* मान्यता है कि घर के सम्मुख कोई कुत्ता भवन की ओर मुख करके रोए तो निश्चय ही घर में कोई विपत्ति आने वाली है या कोई मरने वाला है.
* ऐसा भी कहते हैं कि अगर गाय का बछड़ा छोड़ना, दूध दोहते समय बैठ जाना, या दूध दोहते समय उच्च स्वर में रंभाना अपशकुन होता है.
* ऐसा भी माना जाता है जिस घर में काली चींटियां समूहबद्ध होकर घूमती हों वहां ऐश्वर्य वृद्धि होती है, लेकिन लड़ाई भी होती है.
* वास्तु के अनुसार यदि रात के समय गाय की हुंकार या सुनाई दे तो यह शुभ शकुन माना जाता है और ऐसा होने पर पैसा आता है.
* कहा जाता है घर में प्राकृतिक रूप से कबूतरों का वास शुभ माना जाता है.
अगर गलती से भी आपके हाथ से गिर जाए यह चीज़े तो समझ जाइए होने वाला है बड़ा नुकसान
अगर आप भी रात के बर्तन झूठे ही रखकर सो जाते हैं तो जल्दी पढ़ लीजिए यह खबर
गर्भवती महिला के कमरे में जरूर रखे यह चीज़े, पैदा होगा गुणवान बच्चा