भारत में एंकर ने एक ऐसा पावरबैंक लॉन्च किया है. जिससे मोबाइल तो चार्ज होगा ही, इससे आप लैपटॉप भी चार्ज कर सकेंगे. एंकर ने Powercore Speed 20000mah PD नाम से पावरबैंक भारतीय बाजार में उतारा है जिसमें 20000 एमएएच की बैटरी दी गई है. खास बात यह है कि इस पावरबैंक में फास्ट चार्जिंग भी दी गई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
भारत में जर्मनी कंपनी ने लॉन्च किए स्मार्ट टीवी, कीमत होगी आकर्षण
कंपनी ने इस पावरबैंक में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दी गई है. इससे मैकबुक भी चार्ज किया जा सकेगा. इसमें अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि एक बार की फुस चार्जिंग में छः आईफोन, एक मैकबुक, दो आईपैड चार्ज किए जा सकेंगे.
फेसबुक ने फर्जी वीडियो को रोकने के लिए की ये खास तैयारी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें ए-ग्रेड ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है और कंपनी ने इसकी मजबूती को लेकर भी दावा किया है. यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा. पावरकोर स्पीड 20000एमएएच पीडी को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. उम्मीद करते है ग्राहको को यह पावर बैंक पंसद आए.
Xiaomi को अपने इस स्मार्टफोन के लिए चाहिए Android Q Beta टेस्टर