MP: अंकुर कार्यक्रम के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पौधरोपण

MP: अंकुर कार्यक्रम के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पौधरोपण
Share:

दतिया: मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस काकहर अब कम होने लगा है। वहीँ इन दिनों संकट की स्थिति में सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। अब इसी बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले पहुंचे। यहाँ पर वह अंकुर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जो आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने शासकीय सेवकों को सम्मानित भी किया। केवल यही नहीं बल्कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के वृन्दावन धाम परिसर में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत आम का पौधा रोपा। पौधरोपण के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ''पौधरोपण आज की महती आवश्यकता है।

इससे हम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावी पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित कर सकेंगे।'' आप सभी को हम यह पहले ही बता दें कि, अंकुर अभियान के अंतर्गत आदिशक्ति ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वहीँ बाल प्रगति संस्थान दतिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शासकीय सेवकों को सम्मानित किया। इस बीच मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ''कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न विभागों के शासकीय कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर समाज में सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किये हैं।'' आप सभी को बता दें कि, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पहले भी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया है।

MP: कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलेगा ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति’ अभियान

'अनुपमा' में होगी डॉ अद्वैत की वापसी?, जानिए क्या बोले अपूर्व अग्निहोत्री

क्या धारा 370 को वापस बहाल करना चाहती है कांग्रेस ? दिग्विजय के बयान पर रविशंकर का सवाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -