भोपाल: मध्य प्रदेश में आज अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने सबसे पहले बुरहानुपर के राजेंद्र शर्मा से बात की. वहीँ इसके बाद होशंगाबाद की माया उइके, और फिर सतना के दीप कुमार कोरी और निवाड़ी के चंद्रभान विश्वकर्म से बात की. इन सभी से उन्होंने उनके परिवार के बारे में जाना और उन्हें मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मध्यप्रदेश के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। #PMGKAY_MP https://t.co/rrgNTD7pM0
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 7, 2021
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मध्य प्रदेश के राज्यपाल और पुराने परिचित मंगुभाई पटेल, जिन्होंने आदिवासियों के लिए काम किया। इस अन्न वितरण के लिए आप सभी को बधाई। यह योजना तो नई नहीं है, हम कारोना के शुरू होने के दौरान 80 करेाड़ गरीबों के घर राशन पहुंचा रहे हैं। कभी गरीबों के घर जाकर बात करने का मौका नहीं मिला, आज मैं गरीब भाई-बहनों का दर्शन कर रहा हूं। इससे गरीबों के लिए कुछ करने की ताकत मिलती है। आज आपके दर्शन के लिए आने का मौका मिला। संकट काल में सरकार से मुफ्त अनाज से बड़ी राहत मिली।'
इसी के साथ उन्होंने कहा, 'ये दुखद है कि मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं। अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है। मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है। कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए भारत ने अपनी रणनीति में गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन और रोजगार की चिंता की गई।'
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, ''कल ही भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है। दुनिया में ऐसे अनेक देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक सप्ताह में लगा रहा है। ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है। आजीविका पर दुनियाभर में आए इस संकट काल में ये निरंतर सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारत में कम से कम नुकसान हो। इसके लिए बीते साल मे अनेक कदम उठाए गए है और निरंतर उठाए जा रहे हैं। छोटे, लघु, सूक्ष्म उद्योगो को अपना काम जारी रखने के लिए लाखों करोड़ रुपए की मदद उपलब्ध कराई गई है। आज अगर सरकार की योजनाएं ज़मीन पर तेज़ी से पहुंच रही हैं, लागू हो रही हैं तो इसके पीछे सरकार के कामकाज में आया परिवर्तन है। पहले की सरकारी व्यवस्था में एक विकृति थी। वो गरीब के बारे में सवाल भी खुद पूछते थे और जवाब भी खुद ही देते थे। जिस तक लाभ पहुंचाना है, उसके बारे में पहले सोचा ही नहीं जाता था।''
वहीँ दूसरी तरफ खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने स्वागत भाषण में कहा, ''एक करोड़ 15 लाख परिवारों को निश्शुल्क राशन राशन दिया जाता है। 37 लाख लोगों की पर्ची नहीं बनी थी, उन्हें भी योजना में जोड़ा, उन्हें भी राशन वितरण किया जाएगा। आज पूरे प्रदेश में राशन वितरण की सभी दुकानों से राशन वितरण किया जाएगा। आज गरीबों का सबसे बड़ा त्योहार है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ के कारण आवागमन बंद है। बाढ़ की स्थिति खत्म होने के बाद बाढ़ प्रभावितों को 50 किलो अनाज देंगे।''
'बेल बॉटम' में इस मशहूर बॉलीवुड एक्टर के कारण इंदिरा गांधी बनी थी लारा दत्ता
योगी कैबिनेट का विस्तार होगा या नहीं ? लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा लेंगे अंतिम फैसला
बिग बॉस 15 में होगी इस मशहूर भोजपुरी स्टार की धमाकेदार एंट्री