दर्शकों को पसंद आई Annabelle की हॉरर कहानी

दर्शकों को पसंद आई Annabelle की हॉरर कहानी
Share:

हॉलीवुड हॉरर फिल्मों को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में कई हॉरर फिल्में आती हैं जिन्हे दर्शक देखना पसंद करते हैं. इसी वजह से पिछले कई सालों में इन फिल्मों को बड़े पैमाने में भारत में रिलीज किया जाने लगा है. हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'कॉन्ज्यूरिंग' को अब तक की सबसे हॉरर फिल्म माना जाता है. ऐसे ही यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म 'एनाबेल कम्स होम' 26 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों का ही खूब प्यार मिल रहा है. बता दें कि 'एनाबेल' सीरीज की ये तीसरी फिल्म है जो काफी पसंद की जा रही है. 

बता दें, फिल्म की कहानी एनाबेल डॉल की है जिसकी दहशत काफी ज्यादा है. इस बार एनाबेल की डिमांड बढ़ गई है और इस कहानी में वॉरेन (पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा) की 10 साल की बेटी जूडी (मैकेंना ग्रेस) को एनाबेल अपना निशाना बना रही है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही बात का पता लग जाता है लेकिन इस फिल्म में एनाबेल अपनी बुरी शक्तियों से वॉरेन की फैमिली को डराने में कामयाब होगी या नहीं ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा. वहीं फिल्म की डेयरडेविल जोड़ी ऐड और लोरेन जो एनाबेल डॉल को अपने घर लेकर आते हैं और उसे अपने घर के एक कमरे में बंद कर देते है जहां पर कई और आत्माएं भी कैद हैं.

कहानी में नया मोड़ तब आता है जब वॉरेन (पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा) एक हफ्ते के लिए बाहर चले जाते हैं और अपनी बेटी जूड़ी की देखभाल के लिए एलेन (मैडिसन इस्मेन) को बुलाते हैं. सब कुछ ठीक चल रहा होता है तभी अचानक जूड़ी की बेस्ट फ्रेंड डेनिएला (केटी सरिफ़) उसका घर देखने लगती है और उसे लगता है कि उसके माता-पिता की मौत के पीछे की कहानी से जुड़ी कुछ चीजें शायद यहां हो सकती है. यानि कहानी कुछ कुछ वैसी ही है जैसी अब तक देखि गई है. उसके बाद कहानी थोड़ी डरावनी होने लगती है जिसमें फिल्म की डायरेक्टर और राइटर गैरी डबर्मन ने बहुत अच्छे तरीके से पेश भी किया है.

Spider Man: Far From Home : दुनियाभर में 5 लेकिन भारत में 4 जुलाई को होगी रिलीज, जाने वजह

Video : माइकल जैक्सन की 10वीं डेथ अनिवर्सरी पर टाइगर श्रॉफ ने ऐसे किया याद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -