अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, रेप-पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग, आरोपी की तस्वीर CM के साथ..!

अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, रेप-पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग, आरोपी की तस्वीर CM के साथ..!
Share:

चेन्नई: तमिलनाडु में अन्ना यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ बलात्कार की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। सूबे की DMK सरकार इस समय विपक्ष और जनता के निशाने पर है, क्योंकि बताया जा रहा है कि, बलात्कार का आरोपी DMK का ही सदस्य है और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का करीबी भी है।  

इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बलात्कार मामले को लेकर DMK सरकार के खिलाफ विरोध और उग्र कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि, वे  पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाए, अपराधियों को बचाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान अन्नामलाई ने ऐलान किया कि जब तक वो DMK सरकार को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंक देते, वे चप्पल नहीं पहनेंगे। अन्नामलाई ने बताया कि, छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी ज्ञानसेकरन एक आदतन अपराधी है और सत्ताधारी DMK का ख़ास है, इसीलिए पुलिस ने उसे राउडी लिस्ट में शामिल नहीं किया।

अन्नामलाई का कहना है कि पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने की मंशा से ही पुलिस ने जानबूझकर पीड़िता की FIR कॉपी को लीक कर दिया। IPS अधिकारी रह चुके अन्नामलाई ने बताया कि पुलिस ने FIR ही इस तरह से लिखी है कि पीड़िता को खुद ही शर्मिंदगी से सर नीचे झुकाना पड़ जाए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने युवती से रेप के विरोध में खुद को 6 कोड़े मारने और 48 दिन का व्रत रखने की घोषणा की है।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वो इस दरमियान भगवान मुरुगन के 6 धामों में भी जाकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करेंगे, क्योंकि सरकार-प्रशासन कुछ सुनने को राजी नहीं है। अन्नामलाई ने कहा कि मैं ऐसी राजनीति पर थूकता हूं, जो कि लोगों की सहायता करने की जगह उन्हें बांटने में लगी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि, स्टालिन सरकार उत्तर-दक्षिण करके लोगों को विभाजित कर रही है।

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, कि छात्रा का बलात्कार करने वाला ज्ञानसेकरन पहले से ही 15 मामलों में आरोपी है, लेकिन एक आदतन अपराधी होने के बावजूद वो खुला घूम रहा था और उसने एक और जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया। इस दौरान पुलिस ने भी उस पर निगरानी नहीं रखी। इसके साथ ही आरोपी के राजनितिक रसूख को इस प्रकार से समझा जा सकता है कि भाजपा ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें वो प्रदेश के सीएम एमके स्टालिन के साथ एक कार्यक्रम में मंच पर दिख रहा है। इस तस्वीर ने तमिलनाडु की सियासत में भूचाल पैदा कर दिया है और विपक्ष के साथ-साथ जनता भी DMK सरकार को घेरने लगी है।

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -