बीते दिनों ही भारत सरकार ने फिल्म जगत से कंगना रनौत, करण जौहर, एकता कपूर और अदनान सामी को भारत का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री दिए जाने की घोषणा की है। ऐसे में इस सम्मान की घोषणा होने के बाद कुछ लोग इसपर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर अदनान सामी को यह अवार्ड क्यों दिया जा रहा है। अब इन सभी के बीच अभिनेता अन्नू कपूर ने पद्मश्री से सम्मानित लोगों के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर कुछ ऐसा लिखा है कि वह सुर्ख़ियों में आ गए हैं। जी दरअसल हाल ही में अन्नू कपूर को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध ग्रेट कॉमेडियन, अभिनेता, निर्माता-निर्देशक एवं रेडियो होस्ट परम आदरणीय श्री अन्नू कपूर साहब को उनकी अद्भुत प्रतिभा के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय पद्मश्री मिलना चाहिए? कृपया वोट अवश्य करें।'
यूजर के इस ट्वीट के बाद अन्नू कपूर ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- 'धन्यवाद भाई लेकिन पद्म पुरस्कार केवल योग्य लोगों को ही दिए जातें हैं मुझ जैसे अयोग्य और नालायक को नहीं। फिर भी आपने मुझे याद किया इसके लिए बहुत आभारी हूं। धन्यवाद भाई लेकिन पद्म पुरस्कार केवल योग्य और deserving लोगों को ही दिए जातें हैं मुझ जैसे अयोग्य और नालायक को नहीं फिर भी आपने मुझे याद किया इसके लिए बहुत आभारी हूँ।'
आप सभी को बता दें कि अन्नू कपूर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी अपनी-अपनी बात रखी है। इस पर एक यूजर ने लिखा- 'सर आपकी शख्सियत इतनी बड़ी है कि ये पुरस्कार आपसे सम्मानित होते हैं। आप जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे इंसान व देशभक्त नागरिक भी। आपको नमन।' इसी के साथ अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट किए हैं।
panga box office : कंगना की फिल्म 'पंगा' नहीं दिखा पायी कमाल, जानिये क्या रहा कलेक्शन
फ़िल्म 'गुल मकई' के पोस्टर पर फ़तवा जारी, डायरेक्टर ने कहा-आखिर में फ़िल्म ही क्यों बना रहा हूं?
शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म को करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते है आयुष्मान खुराना