महंगाई का एक और बड़ा झटका, टमाटर के दामों में आया भारी उछाल

महंगाई का एक और बड़ा झटका, टमाटर के दामों में आया भारी उछाल
Share:

नई दिल्ली: आमजन को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है, दरअसल, भीषण गर्मी के बीच देश के कुछ भागों में टमाटर के दाम 110 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गए हैं। टमाटर मंहगा होने की वजह से भीषण गर्मी एवं दक्षिण भारत में उत्पादन कम होने से टमाटर की सप्लाई प्रभावित होना बताया जा रहा है। ज्यादातर शहरों में टमाटर की कीमत 80 रुपये किलो पर पहुंच गई है।

वहीं अंडमान के मायाबंदर में टमाटर 110 रुपये किलो ब‍िक रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय के पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता टमाटर बोडेली में 23 रुपये किलो बिका। राष्ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली में टमाटर का दाम बीते एक महीने में 44 फीसदी बढ़कर 46 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि, मदर डेयरी के स्टोर में सामान्य टमाटर की कीमत 62 रुपये प्रति किलो है। स्थानीय सब्जी विक्रेता टमाटर तकरीबन 60 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेच रहे हैं। कारोबारियों ने दामों में बढ़ोतरी के कारण दक्षिण भारत में फसल खराब होना बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत का टमाटर दक्षिण के बाजारों में भेजा जा रहा है जिससे दिल्ली क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित हुई।

कारोबारियों ने कहा कि 10-15 दिन के बाद दामों में कमी आने की उम्मीद है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में दाम 15 मई के 63 रुपये से बढ़कर 72 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जबकि कोलकाता में टमाटर के दाम 82 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। चेन्नई में दाम 73 रुपये प्रति किलो से घटकर 58 रुपये रह गए हैं।

चलते-चलते अचानक सड़क पर गिर गया शख्स और नहीं उठा, देंखे मौत का ये दर्दनाक VIDEO

ये हैं भारत के सबसे भुतहा पिकनिक स्पॉट, एक बार जाए जरूर

MP में दर्दनाक हादसा, कुएं में जा गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, देखते ही देखते बिछ गई लाशें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -