पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और झटका लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के MLA भरत बिंद ने NDA का दामन थाम लिया है. बता दें कि भरत बिंद बिहार के भभुआ से MLA हैं. अब तक बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के 5 विधायक RJD का साथ छोड़कर NDA के खेमे में जा चुके हैं. इतना ही नहीं पाला बदलने वालों में कांग्रेस के 2 MLA भी सम्मिलित हैं. कांग्रेस के 2 विधायकों को भी जोड़ दिया जाए तो अब तक INDIA ब्लॉक के 7 विधायक NDA के खेमे में जा चुके हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के इन 5 विधायकों ने छोड़ा साथ:-
1. प्रहलाद यादव
2. चेतन आनंद
3. वीना देवी
4. संगीता देवी
5. भरत बिंद
वही इससे पहले 27 फरवरी को बिहार में कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 3 विधायक NDA में सम्मिलित हो गए थे. सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था. कांग्रेस MLA मुरारी गौतम एवं सिद्धार्थ सौरव ने NDA जॉइन किया था. वहीं राजद खेमे से संगीता देवी पाला बदलकर NDA में सम्मिलित हो गई थीं.
'गलत संगत में मत रहिए बर्बाद कर देगा', RJD ने अनोखे अंदाज में दी CM नीतीश को जन्मदिन की बधाई
सिद्धू मूसेवाला की तरह पंजाब के पूर्व CM चन्नी को मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ की मांगी फिरौती
'जब तक हिमंत बिस्वा सरमा जिंदा है, बाल विवाह नहीं होने देगा': असम CM