जेल में सजा काट रहे लालू यादव को एक और झटका, ED ने भी दर्ज किया केस

जेल में सजा काट रहे लालू यादव को एक और झटका, ED ने भी दर्ज किया केस
Share:

पटना: चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे RJD के सुप्रीमो तथा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद की मुश्किलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अब ED ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है। CBI की स्पेशल कोर्ट से 21 फरवरी को लालू प्रसाद समेत सभी 75 अभियुक्तों के खिलाफ नए सिरे से तहकीकात करने का आदेश दिया था। 

वही रांची मौजूद CBI के स्पेशल जस्टिस ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई के चलते प्रवर्तन निदेशालय को इस सिलसिले में आदेश जारी किया था। 15 फरवरी को ही इस मामले में लालू प्रसाद तथा 74 अन्य अभियुक्त अपराधी पाए गए थे। सजा के बिंदु पर सुनवाई के चलते कोर्ट ने लालू प्रसाद को 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि सभी अपराधी एवं वैसे अभियुक्त जिनकी पूर्व में ट्रायल के चलते मौत हो चुकी है, उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम में जांच की जाए। चारा घोटाले से संबंधित यह तीसरा मामला था, जिसमें कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को तहकीकात का आदेश दिया था। चारा घोटाले का यह मामला लगभग 950 करोड़ का है। पूर्व में दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े दो कांडों को प्रवर्तन निदेशालय ने टेकओवर कर तहकीकात आरम्भ कर दी थी। 

हिजाब के समर्थन में जबरन दुकानें बंद करा रहे PFI के सदस्य, कई लोगों पर दर्ज हुई FIR

इन लोगों की होली होगी फीकी, जानिए क्या है वजह?

DRDO ने रिकॉर्ड 45 दिन में बना डाली बहुमंजिला ईमारत..,यहाँ बनेंगे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -