आमजन पर महंगाई की एक और मार, अब इस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

आमजन पर महंगाई की एक और मार, अब इस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका
Share:

महंगे लोन की मार अब पड़नी आरम्भ हो गई है। ICICI बैंक ने पहला झटका दिया है। ICICI ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate) को 50 प्रतिशत बढ़ा दिया है। अब यह दर 8.60 पर पहुंच गई है। ICICI बैंक ने यह निर्णय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कल ली गई घोषणा के बाद लिया है। RBI ने कल रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट (bps) बढ़ा दिया था। अब यह 4.90 प्रतिशत है।

ICICI बैंक ने कहा कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 8 जून से प्रभावी होगी। बैंक ने कहा कि ये वृद्धि RBI के रपो रेट में इजाफे के चलते की गई है। EBLR वो ब्याज दर है, जिससे कम दर पर बैंक कर्ज देने की मंजूरी नहीं देते हैं। EBLR अभी 5 मई को ही बढ़ाया गया था। निजी सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इसके साथ-साथ MCLR को भी बढ़ा दिया है। ये बढ़ी दरें 01 जून से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने कहा कि ओवरनाइट, एक महीने तथा 3 महीने के लिए MCLR अब क्रमश: 7.30 प्रतिशत एवं 7.35 प्रतिशत है। इसी प्रकार संशोधित MCLR 6 महीने के लिए 7.50 प्रतिशत एवं वर्ष भर के लिए 7.55 प्रतिशत है।

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को इस माह 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले मई की आपात बैठक में इसे 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत किया गया था। रेपो रेट में अगस्त 2018 से कोई परिवर्तन नहीं हुआ था तथा नीतिगत ब्याज दरें (RBI Policy Rates) अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर बनी हुई थी। कोरोना विरस के बाद तकरीबन सारी इकोनॉमीज में ब्याज दरें रिकॉर्ड लो पर लाई गई थीं। अभी लगभग 4 वर्षों के अंतराल के बाद रेपो रेट बढ़ने का दौर वापस आया है। तत्पश्चात, सभी बैंक ब्याज दरें बढ़ाने लग गए हैं।

बढ़ती महंगाई के बीच RBI ने आम आदमी को दिया झटका, महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी आपकी EMI

Twitter को एलन मास्क की धमकी, कहा- फेक एकाउंट्स का पूरा डेटा दो, वरना...

घर बनाने का सुनहरा मौका, 2 महीने में आधा हुआ सरिये का भाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -