मध्यप्रदेश: रिजर्व बैंक ने बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) देवास को 200 रुपये के 40 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया है. इस साल बीएनपी देवास को 400 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया गया है.
बता दे इससे पहले बीएनपी देवास को 500 के नए नोट की छपाई के आर्डर दिए गए थे, जिसे अभी रोक दिया गया है. सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि, 10 माह तक लगातार 500 के नोट छापे गए है. अब 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो चुके हैं तो, छोटे नोटों की छपाई पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
बता दे 200 और 20 रुपये के नोट बीएनपी में छपना शुरू हो गए हैं. उसके बाद 50 और 10 के साथ एक रुपये के नोट की भी छपाई की तैयारी पूरी हो चुकी है. जैसे ही इन नोटों की छपाई के आदेश आ जाएंगे, तो वैसे ही इनकी छपाई का ये काम भी शुरू हो जाएगा.
किडनैप करने गए अपहरण कर्ताओ को पुलिस ने दबोचा