नई दिल्ली: राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Aircraft) की एक और खेप फ्रांस से करीब आठ हजार किलोमीटर का सफर तय कर भारत पहुंच गई है. इंडियन एयरफोर्स के अनुसार, भारत में फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमान पहुंचे हैं. वायुसेना द्वारा जानकारी दी गई है कि फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन उपलब्ध कराया है.
इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि इन 3 और विमान के भारत पहुंचने के बाद एयरफोर्स के बेड़े में अब 35 राफेल विमान हो चुके हैं. भारत ने फ्रांस से सितंबर 2016 में 36 लड़ाकू राफेल विमान का करार किया था. 36वां विमान कुछ दिनों के बाद फ्रांस से भारत पहुंचेगा. IAF ने इनमें से 30 से ज्यादा विमानों को बिना कहीं पर रोके सीधे भारत की सरजमीं पर उतारा है.
बात दें कि पश्चिमी और पूर्वी थिएटर में राफेल फाइटर जेट के शामिल होने के बाद भारत की युद्ध करने की क्षमता कई गुना बढ़ गई है. बता दें कि यह लड़ाकू विमान, उपमहाद्वीप में सबसे लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली उल्का मिसाइल, हवा से जमीन पर मार करने वाली हैमर मिसाइल और SCALP मिसाइल से लैस हैं.
पीएम मोदी ने समझाया बजट, बोले- एक, एक पैसे का सही उपयोग हो तो कोई नहीं रहेगा पीछे
सेना प्रमुख नरवणे बोले- हर संभावित खतरे को लेकर चौकन्नी और तैयार है हमारी सेना
इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए GDP वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 8.6% कर दिया