शनिवार यानी 11 अगस्त को साल का तीसरा और आखिर सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है इसके बाद इस साल कोई ग्रहण नहीं होगा. शनिवार के दिन कई संयोग एक साथ बन रहे हैं, जैसे हरियाली अमावस्या, शनेश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ होने वाला है. ये सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जिसके सूतक 12 घंटे पहले ही लग जायेंगे. लेकिन ज्योतिष के अनुसार ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा जिसके चलते इसका असर भी भारत पर नहीं पड़ेगा. भारत के अलावा कई देशों में ये देखा जा सकता है.
साल का आखिरी सूर्यग्रहण, कब लगेगा सूतक
इस ग्रहण के साथ आपको बता दें कि ग्रहण ना होने पर भी इसका थोड़ा असर कुछ राशियों पर देखने को मिलेगा, जैसे वृषभ, सिंह, वृ्श्चिक और कुंभ राशि वालों पर इसका असर पड़ेगा. इसी के साथ आपको बता दें कि कुंभ राशि वालों के लिए थोड़ा परेशानी का कारण बन सकता है, इसलिए उन्हें हर फैसले संभल कर लेने होंगे. वहीं कन्या राशि वालों को लाभ हो सकता है, वृषभ राशि वालों को तोडा सचेत रहना होगा और सिंह राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.
आंशिक सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, उत्तर पश्चिमी एशिया, दक्षिण कोरिया, मास्को, चीन आैर लंदन, नोर्थ कनाडा, नोर्थ ईस्टर्न यूएस, ग्रीनलैंड, साइबेरिया और सेंट्रल एशिया और ग्रीनलैंड में दिखाई देगा. बता दें इन देशों में सुबह 9 बजे से 9:30 तक देखा जा सकता है. भारत के समय अनुसार यह सूर्य ग्रहण 11 अगस्त शनिवार को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होकर शाम 5 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा.
यह भी पढ़ें..