साइंस के रहते दिन पर दिन तरक्की होती जा रही है। नए नए अविष्कार होते ही जा रहे हैं। कई गैजेट्स के बारे में आपने सुना होगा जो अलग अलग टेक्नोलॉजी से अलग अलग इस्तेमाल के लिए बनाये जाते हैं। ऐसा ही कुछ बताने वाले हैं हम आपको। अब जैसे चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी लगवाये गए जिससे उन्हें आसानी से पहचान जा सके और वो पकडे जा सके। लेकिन अब उसी से बचने के लिए आ गए हैं ऐसे चश्मे जिसे पहनने से आपका चेहरा सीसीटीवी में नही दिखाई देगा।
ये हैं एंटी सीसीटीवी ग्लासेज जिसमे ये खुबिया हैं। इन चश्मों को ब्रिटेन की कंपनी ने बनाया है। इसे लगाने से इंसान का फेस केमेरे में नही दिखाई देगा। बल्कि इसकी जगह चमचमाती रोशनी आपको दिखाई देगी। इस चश्मे को बनाने के लिए कंपनी ने एक अलग तरह के कांच का इस्तेमाल किया है जिसमे उस कांच की सरफेस पर लाइट पड़ने से उस लाइट को रिफ्लेक्ट कर देगा और इसी की वजह से इंसान का चेहरा इस कैमरे में कैद नही हो पायेगा।
जाने हाल में लांच हुए huawei के स्मार्टफोन के बारे में
Nintendo, 3 मार्च को लांच करेगी स्विच गेमिंग कंसोल