यकीन तो नहीं होता लेकिन चीटियां भी बनाती है अपने घोसलों में टॉयलेट

यकीन तो नहीं होता लेकिन चीटियां भी बनाती है अपने घोसलों में टॉयलेट
Share:

वैसे आप यकीन तो नही करेंगे लेकिन यह बात सच है। जी चीटियां भी अपने लिए अपने घोसलों में एक कोने पर शौचालय बनाती है। जिसमे वे अपना नित्यकर्म करती है। यह बात एक शोध के अनुसार सामने आई है। दरअसल में जर्मनी में एक यूनिवर्सिटी ने इस पर पूरी खोज की है

जिसमे उन्होंने सफेद रंग के प्लास्टर घोंसले में रहने वाली चीटियों को लाल और नीले रंग में रंगा खाना खिलाया और उसके बाद उस घोसले एक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने पाया कि चिड़ियाँ के घोसलों में कोने पर लाल और नीले रंग के मल भरे हुए थे।

जिससे की यह बात सिद्ध की गई की चीटियां भी अपने घोसलों में मल त्याग करने के लिए टॉयलेट बनाती है। शोधकर्ताओं का कहना यह भी है कि चीटियां अपने घोसले को गन्दा नहीं करती बल्कि साफ़ सुथरा रखती है

मुम्बई-अमेरिका में हैं 13 नम्बर को लेकर अंधविश्वास, नही होता इस नम्बर का फ्लोर

यहाँ पर पांच दिनों तक पत्नी पहनती है बारीक कपडे और रहती है अपने पति से दूर दूर

यहाँ पर गधो को भी पहनाया जाता है पायजामा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -