अब तक 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा आए दिन कोई ना कोई ऐसी बात कर ही देते हैं जिससे वह चर्चाओं में आ जाते हैं. वह अपने विचारों को खुलकर सामने रखने के लिए भी जाने जाते हैं.
These daily wage workers should never come back to our cities to make our lives simpler for pittance. Their time and effort should cost us much more because we render them so helpless in times of their crisis. We don't deserve their help.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 26, 2020
वहीं कई बार वह इसके चलते ट्रोल भी हो जाते हैं. अब इस बार उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जो चर्चा में है. जी दरअसल हाल ही में अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने धर्म को लेकर राय रखी है. उन्होंने अपने नए ट्वीट में कहा है कि 'कई दिनों से कोई धर्म खतरे में नहीं आया है? सब ठीक तो है ना?' इसी के साथ अनुभव सिन्हा ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 'इन दिहाड़ी मजदूरों को हमारे शहर, हमारे जीवन को सरल बनाने के लिए वापस नहीं आना चाहिए. उनके समय और कोशिश के लिए हमें अधिक चुकाना चाहिए. हमने उन्हें उनके संकट के समय में असहाय बना दिया. वो हमारी मदद करें, हम इस लायक नहीं हैं.'
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुभव ने कोई ट्वीट किया हो और वह चर्चाओं में आ गए हो बल्कि वह इससे पहले भी कई बार ऐसे ट्वीट्स कर चुके हैं जिसके कारण वह चर्चाओं का हिस्सा बने रहे हैं. वह कई बार अपने ट्वीट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुके हैं. बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'थप्पड़' को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले थे. इस फिल्म में तापसी पन्नू नजर आईं थीं और इस फिल्म की पटकथा 'थप्पड़' पर आधारित है जो ये दिखाता है कि थप्पड़ सिर्फ चेहरे पर नहीं पड़ता बल्कि इंसान को अंदर तक चोट पहुंचाता है.