सोनी चैनल के मशहूर शो 'क्राइम पेट्रोल' में नजर आने वाले होस्ट अनूप सोनी ने शो के बारे में एक बड़ी बात कही है. दरअसल इस शो के बारे में लोगो का कहना था कि इस तरह के शो देखने के बाद बदमाशों को अपराध करने के नए-नए तरीके मिलते है. अनूप सोनी ने कहा कि, जो लोग इस शो को देखने के बाद इससे प्रेणना लेते है वो बेवकूफ होते है.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अनूप ने बताया कि, 'यह शो देखने के बाद यदि कोई अपराध करता है तो वो बेवकूफ है और इस लॉजिक से मुझे सबसे पहले अपराध करना चाहिए क्योंकि मैं सारे 1,600 एपिसोड में हूं. मुझे अपराध करने के सारे उपाय सीख लेना चाहिए... यह सब बहाने हैं.'
अनूप ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा कि, 'ऐसे एपिसोड करके मैं डिस्टर्ब हो जाता था, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि इससे मेरी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आए हैं. जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया है. मैं बहुत पॉजिटिव हो गया हूं.' आपको बता दे अनूप इस शो को शुरुआत से ही होस्ट कर रहे है. और उन्हें इस शो के होस्ट के रूप में बहुत पसंद भी किया जाता है.
हेमा मालिनी ने फ़रमाया अपनी सुपरहिट मूवी का दृश्य
अपनी ऑनस्क्रीन शादी को लेकर काफी उत्साहित है प्राची तेहलान
टीवी के स्टार्स ने शेयर की गणतंत्र दिवस को लेकर अपनी यादें