मुंबई। बाॅलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह का अपमान तो उन्होंने ही किया है। अनुपम खेर ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा कि माफ कीजिएगा आपसे अधिक किसी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह की बेइज्जती नहीं की।
उन्होंने कहा कि अध्यादेश को फाड़ना याद है। दरअसल राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया और लिखा गया कि प्रधानमंत्री पूर्वअधिकारी की खिल्ली उड़ाने के निचले स्तर पर स्वयं को ले जाते हैं तो वे संसद और राष्ट्र की गरिमा को चोट पहुंचाते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी का अनुपम खेर ने विरोध किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो डाॅ. सिंह के अध्यादेश का ही मखौल उड़ा दिया था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि रेनकोट पहनकर नहाने की कला कोई सीखे तो मनमोहन सिंह से सीखे। उनके कार्यकाल मेें इतने घोटाले हुए लेकिन उन पर कोई सवाल नहीं उठे हैं। ऐसे में विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा कर दिया।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस ने ही किया डाॅ. मनमोहन सिंह का अपमान
पहली चुनावी सभा में केंद्र पर जमकर बरसी डिंपल यादव, पूछा नोटबंदी में हुईं मौतों का जिम्मेदार कौन?
सुबह का सलाम 10 बड़ी ख़बरों के नाम